डीएम के आदेश पर अल्ट्रासाउंड क्लीनिक का हुआ जांच
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान) :
जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को बीडीओ मुकेश कुमार यादव ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड और एक्सरे सेंटर का जांच किया। डीएम के निर्देश पर जांच से संचालको में हड़कंप मचा हुआ है । जांच के दौरान बीडीओ ने सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय स्थित सुमित्रा अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में पहुंचे ।
जहां क्लीनिक बंद पाया गया । इसके बाद बीडीओ ने कुबेर अल्ट्रासाउंड ,एक्सरे सेंटर और गिरजा एक्सरे का जांच किया । बीडीओ ने बताया जांच प्रतिवेदन डीएम को भेजा जाएगा ।
उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप अल्ट्रा साउंड एवं एक्सरे क्लीनिक नही चलाने वालो के खिलाफ कारवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि किसी भी अल्ट्रा साउंड या एक्सरे क्लीनिक में डिग्रीधारी विशेषज्ञ नही पाए गए ।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें – कागजों में सिमट कर रह गया है बीडीसी की बैठक
समाजसेवी देवेंद्र राम ने कराया निशुल्क आदर्श विवाह किया मिसाल कायम
सारण, मुजफ्फरपुर और गया में STF ने की कार्रवाई:बलिया के अजूबा नट के साथ पकड़ा गया
सीवान जंक्शन पर रेलवे ने चलाया मिशन लाइफ आभियान, यात्रियों को बांटे गए कपड़े के थैले