सीवान में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान अम्पायर को मारा चाकू, पटना रेफर
घटना आंदर थाना क्षेत्र के बरवां गांव का
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के बरवां गांव में रविवार को तकरीबन 11:00 बजे आपसी रंजिश में एक दबंग युवक ने दूसरे युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपित को चाकू के साथ रंगे हाथ पकड़ जमकर पिटाई कर दी।
वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। चाकूबाजी की घटना में घायल पीड़ित की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के बरवां गांव निवासी वीरेंद्र कुमार पाठक के 24 वर्षीय पुत्र विनीत कुमार पाठक कर रूप में हुई है। जबकि आरोपित दबंग युवक की पहचान जयजोर गांव निवासी रुपेश तिवारी के रूप में हुई है।
इधर घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची आंदर थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पीड़ित युवक विनीत पाठक ने बताया कि वह खेल के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया था। इस दौरान मैदान में अंपायरिंग कर रहे थे।
इसी दौरान जयजोर गांव के रहने वाले रुपेश तिवारी अपने एक साथी उत्तम तिवारी जो हमेशा नशे में धुत रहता है। उसके साथ आया और उन्हें बुलाकर पेट में चाकू गोद दिया। इसके बाद विनीत कुमार पाठक के स्वजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ ने आरोपित युवक को चाकू के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं गंभीर रुप से जख्मी युवक का इलाज आंदर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। वहीं आक्रोशित लोगों ने आरोपित रूपेश तिवारी को पकड़ लिया । वहीं आक्रोशित लोगों ने रूपेश के बाइक को आग के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़े
सारण डीएम ने नीरा पेय स्टॉल का किया उदघाटन, स्वयं नीरा पीकर बताया स्वास्थ्य के लिए लाभकारी
राष्ट्रीय पोषण मिशन 2.0 के तहत जिला अभिसरण कार्य योजना की बैठक का आयोजन
संपूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए विटामिन, प्रोटीन, वसा एवं कार्बोहाइड्रेट कारगर
बाराबंकी की खबरें : यूटा ने की राज्यमंत्री व विधायक से शिष्टाचार भेंट