धनौडा रूद्र महायज्ञ के जलभरी मे उमरा भक्तो जन शैलाब
# यज्ञ में दर्जनों गांव संतो के पवित्र वाणी से सराबोर होगा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के गडखा प्नखंड के मौजमपुर पंचायत के धनौरा गरीबनाथ प्रांगन मे होने वाले नौ दिवसीय रूद्र महा यज्ञ के जलभरी मे नर-नारी बच्चा वृद्ध व संत मंडलियो बृहद जन शैलाब ने जलभरी की।
प्रातः काल पौ फटते ही जलभरी यात्रा मे सामिल होने के लिए मदनपुर,नराॅव,नराॅव टोला,गोपालपुर,चैनपुरवा,धनौरा,कोठिया, मुसेपुर,प्रान राय टोला,विन्दटोला,सोडा गोदाम,मौजमपुर,बलुआ,डुमरी,जुअरा,संठा,सप्तापुर आदि गाॅवो के हजारो भक्त हाॅथो मे कलश लेकर यज्ञ प्रांगन मे एकत्र होने लगे।देखते ही देखते पूरा यज्ञ परिसर श्रद्धालु भक्तो से पट गया।
सुबह यज्ञा चार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से और हर-हर महादेव जय बाबा गरीब नाथ,जय श्री राम और जय बजरंग बली के उदघोष के पूरा परिसर गूंजयमान हो गया।
इसके बाद शोभा यात्रा मे शिव पार्वती,राम कृष्ण दरबार बजरंग बली,हाॅथी-घोरा ऊॅट व दर्जनो वाहनो के साॅथ बैण्ड बाजे व डीजे के भक्ति धून पर झूमते हुए जलभरी यात्रा आरंभ हुई।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए तैयारी शुरू
अनुशासन के प्रति मूर्ति थे राज बल्लभ बाबू …. सांसद
नव पदास्थापित बीईओ ने दिया योगदान , शिक्षक संघ ने किया स्वागत
मशरक की खबरें : जजौली में सास ससुर की सेवा करने को लेकर हुई मारपीट में दो घायल