सतुआनी के अवसर पर आमी मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों का उमरा जनसैलाब
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
सूर्य का मेष राशि में प्रवेश करने पर सभी सनातन धर्मावलंबियों ने सतवानी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। सुबह से ही विभिन्न नदी तट एवं पोखर में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और दान पुण्य किया l इस अवसर पर लोगों ने अपने घर पर कुलदेवता को सतुआ और आम का मीठा चटनी एवं आम तथा गुड़ का प्रसाद अर्पित किया।
उसके बाद पूरे परिवार के साथ सतुवा चटनी आचार मूली के साथ प्रसाद ग्रहण कर सतवानी त्यौहार मनाया l
आमी मंदिर में सतवानी के अवसर पर भक्तों का जन सैलाव उमर पडा। प्रातः काल से ही भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर दान पुण्य करने के बाद मां अंबिका के दर्शन के लिए पंक्तिबद्ध थे नर नारी बच्चे और वृद्ध मां अंबिका का दर्शन किए और मेला का भी लुफ्त उठाया गया।
यह भी पढ़े
हमारे जीवन में सतुआन पर्व का विशेष महत्व है,कैसे?
डॉ.भीमराव अम्बेडकर:संविधान सभा के पहले भाषण में अम्बेडकर ने क्या कहा?
मशरक की खबरें ः शहर से गांवों तक मनी डॉ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती
बाबा साहब ने कहा है शिक्षा वह है जो व्यक्ति को निडर बनाता है