रघुनाथपुर में घर के दरवाजे पर बैठे लोगो को बेकाबू पिकअप ने कुचला, दो महिलाओ की हुई मौत, दो गंभीर
पिकप चालक को लोगो ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के नेवारी गांव में बुधवार की रात को चौकी लगाकर दरवाजे पर बैठकर बात करते हुए लोगो को एक अनियंत्रित पिकप ने कुचल दिया जिससे दो महिलाओ की मौत मौके पर ही हो गया।
जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पिकअप वैन के ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि वह नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था, इसलिए नियंत्रण खो दिया।जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 9 बजे नेवारी गांव में मुख्य सड़क किनारे स्थित एक घर के बाहर चौकी पर कुछ लोग बैठे हुए थे।
तभी एक पिकअप वैन आई और बेकाबू होकर घर में घुस गई। वहां बैठे रामायण मांझी की पत्नी चंद्रावती देवी, मां रोझिना देवी और पड़ोस की एक महिला पंचरत्नी देवी इसकी चपेट में आ गई हादसा इतना भयानक था कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उनका स्थानीय रेफर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने वैन के ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने ड्राइवर को उसे सौंप दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
यह भी पढ़े
जजों के घर हुए चोरी कांड का खुलासा: अपर मुख्य न्यायाधीश समेत 3 ट्रेनी जजों के यहां हुई थी चोरी
अफीम एवं हथियार का धंधा करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
STF के हत्थे चढ़े 5 हथियार तस्कर, अवैध हथियार बरामद
सचिव और डीएम ने एसएफसी गोदाम का किया निरीक्षण
एमडीए अभियान की सफलता को लेकर नेटवर्क सदस्यों का मिल रहा सार्थक सहयोग
आशा के हड़ताल से टीकाकरण बाधित