अनियंत्रित बोलेरो ने साइकिल सवार को रौंदा‚ स्टेट हाइवे जाम
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ सिसवन‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के चैनपुर ओपी थाना अंतर्गत नवादा गांव के समीप, सिसवन सीवान स्टेट हाईवे 89 पर गुरूवार की दोपहर साइकिल से चैनपुर से गांव जा रहे बखरी पंचायत के सोनवर्षा गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध परमेश्वर यादव को अज्ञात बोलेरो ने रौंद डाला, जिससे मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई। जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है।घायलों में सोनवर्षा निवासी आकाश शर्मा एवं अवधेश शर्मा बताए जाते हैं। हादसे के बाद नवादा सोनबरसा,नयागांव एवं चैनपुर के सैकडो लोगों ने सिसवन सिवान स्टेट हाईवे पर शव को रख सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे
व बोलेरो चालक के खिलाफ कार्रवाई करने,पीड़ित परिजनों को मुआवजे देने व वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गये।इधर सूचना मिलते ही चैनपुर ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने लगे
।आक्रोशित लोग बीडीओ एवं सीओ को घटनास्थल पर बार बार बुला रहे थे लेकिन स्थानीय अधिकारी नहीं पहुँच सके। तब आक्रोशित लोग एसडीओ को बुलाने की मांग पर अड़ गये व प्रदर्शन करने लगे।सिसवन ब्लाक के नाजिर ने पहुँच 20 हजार रुपये का चेक दिया तब जाम समाप्त हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक परमेश्वर शर्मा आवश्यक सामानों की खरीदारी कर चैनपुर बाजार से अपने गांव सोनबरसा लौट रहे थे कि नवादा गांव के समीप पीछे से तेज गति से सिवान की तरफ जा रहे अज्ञात बोलेरो ने उन्हें धक्का मार दिया जिससे वे सिसवन सिवान स्टेट हाईवे पर प्राथमिक विद्यालय के समीप गिर पड़े और घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बोलेरो के झटके से दो अन्य साईकिल सवार अखिलेश शर्मा व राजेश्वर शर्मा भी घायल हो गये।दोनों घायलों का सिसवन के रेफरल अस्पताल मे इलाज चल रहा है
मुखिया ने परिजनों को दी कबीर अंत्येष्टि कि राशि
मौत की सूचना मिलते ही मुखिया रूपेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह पीडीत परिवार के घर पहुंचे तथा मृतक की पत्नी को कबीर अंत्येष्टि के तीन हजार रुपये नगद दिया।
यह भी पढ़े
बिहार के गया में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, महिला की मौत.
सीवान में पंचायत चुनाव को लेकर भांटा पोखर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण D.M अमित कुमार पांडेय ने किया.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पटना हाईकोर्ट में 30 अप्रैल तक वर्चुअल सुनवाई.
बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां की बड़ी मुश्किल से बची जान,कैसे?