अनियंत्रित बोलेरो ने दो बाईक में मारी ठोकर तीन की मौत एक घायल
# मृतकों में असहनी के पति व पत्नी व सितलपुर के एक की मौत तथा एक घायल
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी,छपरा (बिहार):
सारण जिले के छपरा – सिवान मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो ने पति-पत्नी समेत 3 को कुचल दिया। इस घटना में पति-पत्नी सहित तीनों की मौत हो गई । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृत रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसानी गांव निवासी देवेंद्र पांडेय के पुत्र माधव पांडे अपनी पत्नी मुन्ना पांडे के साथ अपनी बाइक से छपरा से घर लौट रहते थे कि सिवान के तरफ से छपरा आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर बाईक में ठोकर मार दी। जिस घटना में पति – पत्नी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो चालक कोपा थाना क्षेत्र में भी एक बाइक में जोरदार टक्कर मार कर भाग रहा था। जिसमे दाउदपुर थाना क्षेत्र के सितलपुर बढ़िया गांव निवासी मदन प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र राधेश्याम प्रसाद व नंदकिशोर सोनी का 30 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार बताया गया। रिवीलगंज थाना क्षेत्र के नवका बाजार के समीप भी एक दूसरी बाइक में ठोकर मार दिया। दोनों हादसों में तीन लोगों की मौत हुई है । घटना के बाद चालक बोलेरो छोड़कर भागने में सफल रहा। मौके पर रिविलगंज थाना पुलिस ने बोलेरो को जप्त कर लिया है । मृतकों में रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव के देवेंद्र पांडे का पुत्र माधव पांडे एवं उनकी पत्नी मुन्ना पांडे वही दुसरा दाउदपुर थाना क्षेत्र के सितलपुर बढ़िया गांव निवासी नंदकिशोर सोनी का 30 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार शामिल है । घायल युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के निवासी राधेश्याम बताया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तथा जप्त वाहन मालिक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : पुत्र के आवेदन पर मां के डूबकर मरने के मामले में यूडी कांड दर्ज
मेड़ बाँधने के दौरान युवक के पैर फिसलने से गढा में गिरने से डुबने से हो गयी मौत
छापामारी में साढ़े 14 लाख कैश व तीन किलो से अधिक चांदी के साथ एक शख्स गिरफ्तार.
शहाबुद्दीन के बेटे ओबामा से मिलने मुंबई से सीवान पहुंचे अबू आजमी.
सांप के काटने से इकसठ वर्षीय महिला की मौत