अनियंत्रित कार ने महिला को मारी टक्कर, इलाज के क्रम में महिला की हुई मौत
* परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
श्रीनारद मीडिया, सीवान( बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के कुडवां बाजार के समीप पूजा करने जा रही अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका कुडवां गांव के इंद्रजीत सिंह की पत्नी रीना देवी 42 वर्ष बतायी जाती है। जो शनिवार की सुबह छह बजे बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के कुडवां गांव स्थित अपने घर के पास बासुदेव बाबा के स्थान पर पूजा करने गई थी। रीना देवी पूजा स्थान पर खड़ी ही थी तभी सीवान से बड़हरिया की तरफ से तीव्र गति से आ रही एक एक्सक्यूबि कार ने जोरदार टक्कर मार दी। धक्का लगते ही महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान पहुंचाया, जहां महिला ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। वहीं गाड़ी चालक लेकर थाना क्षेत्र के लौवान पहुंचा और कार छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना को पाकर लौवान पहुंचकर एएसआई शैलेश कुमार सिंह और एएसआई राजकुमार कश्यप ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाना में जब्त कर लिया है। थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि गाड़ी के कागजात के आधार पर गाड़ी मालिक व चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतिका के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव जैसे ही कुडवां गांव पहुंचा, परिजनों के रुदन-क्रंदन से गांव में मातमी माहौल बन गया। मृतिका को एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। मां की मौत से अनिता कुमारी 22 वर्ष, तन्नू कुमारी 10 वर्ष और पुत्र प्रिन्स कुमार14 वर्ष का रोरो कर बुरा हाल है। मृतिका के भसूर और डीलर अर्जुन सिंह ने बताया कि कार की गति इतनी तेज थी कि चालक ने पूजा कर रही उनकी भावज गंभीर रुप से जख्मी हो गयी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़े
रिहाई से पहले बंदी को पार करने पड़ते हैं ये पंद्रह चरण.
मल्लिका शेरावत ने बर्थडे पर शेयर की बेहद ही बोल्ड फोटो.