अनियंत्रित कार ने चार बच्चों को रौंदा, दो की मौत
महावीरी मेले का पताका लगाने के दौरान
श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):
सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में नवरात्र के पहले दिन महावीरी मेले का पताका लगाने के दौरान हुए सड़क हादसे में चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की मौत हो गई। दो का इलाज पटना में चल रहा है। हादसा रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव के समीप की है। हादसे के बाद लोगों ने मंगलवार सुबह सड़क जाम कर दिया। मृतकों में मेथवलिया गांव निवासी सुरेश राय के आठ वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार एवं नागेंद्र राय के आठ वर्षीय पुत्र सोहित राय शामिल हैं। वहीं जितेंद्र सिंह के 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं महेश सिंह के 10 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार का इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मेथवलिया में दुर्गा पूजा के अवसर पर महावीरी मेले का आयोजन होता है। कलश स्थापन और पूजन के बाद शाम में मोहल्ले के सभी बच्चे सड़क किनारे पताका लगा रहे थे। इसी दौरान सिवान की तरफ से आ रही लाल रंग की कार ने बच्चों को रौंद दिया। चार बच्चों को रौंदने के बाद कुछ कदम आगे जाकर कार भी पलट गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। लोगों ने चालक को पकड़ दिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी। बच्चों को सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। इस बीच पहुंची पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ के कब्जे से मुक्त कराया। कार चालक मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का बताया गया है।
इधर हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है। उत्सवी माहौल पर पल भर में मातम हावी हो गया। नवरात्र के पहले दिन हुई इस घटना ने सभी को झकझोड़ दिया है। मृतकों के परिवार में चीख-पुकार से माहौल गमगीन है।
यह भी पढ़े
एनसीसी कैडटों ने पंचमंदिरा पोखरा के आसपास चलाया सफाई अभियान
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती विधायक आवास पर मनायी गयी
जिओ फाउंडेशन के रोटी बैंक ने परोसा 300 लोगों को परोसा भोजन