अनियंत्रित स्‍कार्पियों ने छात्राओं को  रौंदा, एक की मौके पर मौत,अन्य दो छात्राएं जख्मी

अनियंत्रित स्‍कार्पियों ने छात्राओं को  रौंदा, एक की मौके पर मौत,अन्य दो छात्राएं जख्मी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

*आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मेनरोड पर शुक्रवार को शहबाचक मोड़ के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने तीन छात्राओं को रौंद दिया। जिससे एक छात्रा की मौत मौके पर ही हो गई।विदित हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के हथिगाईं गांव की तीन छात्राएं शहबाचक मोड़ के पास सीवान जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं।

तभी सीवान की ओर से तेज गति से आ रहे बेकाबू स्कॉर्पियो ने तीनों छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें थाना क्षेत्र के हथीगाई निवासी रामपत पंडित की 18 वर्षीया पुत्री तन्नु कुमारी की मौत मौके पर ही हो गयी। वहीं हथिगाईं के द्वारका सिंह की 17 वर्षीया पुत्री मंजू कुमारी और आसरे हुसैन की 18 वर्षीया रुबीना खातून घायल हो गयीं।

बताया जाता है कि मंजू और रुबीना के साथ ही तन्नू भी बीए और कंप्यूटर की छात्रा थी। वह सीवान शहर के महादेवा स्थित आईएसडीएम कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के एडीसीए की छात्रा थी। वे प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह सात बजे अपने गांव हथीगाईं से साईकिल से आकर शहबाचक मोड़ के समीप साइकिल खड़ी कर बस का इंतजार कर रही थी, तभी सीवान की तरफ से जा रही सफेद रंग के बेकाबू स्कॉर्पियो ने तीनों छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया।जिससे घटना स्थल पर ही छात्रा तन्नु कुमारी की मौत हो गई। वही दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

सूचना पाकर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने अपनी गाड़ी से दोनों घायल छात्राओं को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। सीएचसी बड़हरिया में इलाज के बाद रुबीना खातून को बेहतर इलाज के सीवान रेफर कर दिया गया। उसके बाद अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक टेंपो में धक्का मार दिया, जिससे टेम्पो सड़क के किनारे पलट गया। ग्रामीणों ने नीचे दबे यात्रियों को बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि इनमें कोई यात्री गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ। इतना ही नहीं, उसके बाद स्कॉर्पियो ने एक वृद्ध को धक्का मारकर घायल कर दिया। इधर बच्ची की मौत से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।

ग्रामीणों की मांग थी कि उस तिमुहानी पर रोड ब्रेकर बनाया जाय,ताकि तेज गति से आने वाले वाहनों पर रोक लग सके। करीब दो घंटे सड़क जाम रही। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं। बाद में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा, अन्य पुलिस पदाधिकारियों, सरपंच झगरु यादव, मुखिया नंदजी सिंह, सरपंच केशव सिंह, जमादार यादव,कमलेश यादव सहित अन्य सामाजिक लोगों के समझाने-बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेजा जा सका और बड़हरिया-सीवान मेन रोड से जाम हट सका।

यह भी पढे़

120 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

नालंदा में चौकीदार को गोली मारने वाला अपराधी गिरफ्तार

बेतिया में पुलिस ने दो दोस्त के मर्डर मामले में चौबीस घंटे में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

साइबर थाना द्वारा वादी के फ्रॉड हुए राशि में से लौटायी गयी 10 लाख की राशि

शेखपुरा पुलिस ने सब्जी व्यवसायी हत्याकांड का किया खुलासा, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस बार 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास।

Leave a Reply

error: Content is protected !!