बड़हरिया मेंअनियंत्रित स्‍कार्पियों बिजली के पोल से टकराई, दो की मौत, चार घायल

बड़हरिया मेंअनियंत्रित स्‍कार्पियों बिजली के पोल से टकराई, दो की मौत, चार घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)/:

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के छह व्यक्ति स्‍कार्पियों से बुधवार की रात्रि बारात में जा रहे थे , इसी दौरान तीनभेड़िया में   तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जा टकराई। टक्‍कर इतना जबरदस्‍त था कि स्‍कार्पियों का उपर का हिस्‍सा बीस मीटर दूर जा कर गिरा । इसमें सवार छह लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से दो घायलों की मौत हो गई।  मृतकों की पहचान मुर्गिया टोला के शाहील खान और दानिश खान के रूप में हुई है।  आनन-फानन में सभी घायल व्यक्तियों को सिवान सदर हॉस्पिटल भेजा गया। चकित्‍सकों ने दो को पटना रेफर कर दिया जबकि दो का स्‍थानीय नर्सिंग होम में ईलाज चल रहा है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक स्‍कार्पियों पर चार युवक मुर्गिया टोला के, एक नूरा छपरा के तथा एक भलुआ पट्टी का एक  बिन्‍दुसार बारात के पार्टी में जा रहे थे।  बड़हरिया से जाने के दौरान ही सड़क के किनारे बिजली के लोहे के पोल में टक्‍कर मार दिये।   प्रत्‍यक्षदर्शियों को कहना है कि टक्‍कर इतना जबरदस्‍त था कि स्‍कार्पियों को नीचे का भाग मौके पर है जबकि उपर का छत बीस मीटर दूर जाकर गिरा है। इस घटना के बाद से क्षेत्र के तीन दर्जन गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है। बिजली के पोल और तार टूट गये हैं।

यह भी पढ़े

मैरवा में शिक्षक का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

छह फ्लेवर्स की चाय की दुकान पर उमड़ी भीड़

शिक्षक राधेश्याम सिंह के सेवा निवृत्ति पर  सम्मान समारोह आयोजित

World Book Fair:तीन वर्षों के बाद इस वर्ष नई दिल्ली में भव्य विश्व पुस्तक मेले की शुरूआत हो गई है.

क्या है रायसीना डायलॉग? 100 से ज्यादा देश होंगे शामिल

क्या भारतीय मूल के लोग सफलताएं अर्जित कर रहे हैं?

भगवान श्रीराम के चरित्र को हर मनुष्य अपने जीवन में उतारे तो वह मनुष्य धन्य हो जाता है

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!