अनियंत्रित टैम्पु ने बिजली की खम्भे में मारा टक्कर, एक की मौत, अन्य घायल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
छपरा के अमनौर-सोन्हो SH-73 मुख्य पथ खोरीपाकर हनुमान मंदिर के पास लगे सड़क किनारे हाई वोल्टेज बिजली के खंभे में सनहों से अमनौर के तरफ जा रहे ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सवार एक वर्षीय बच्चे का मौत हो गया, जबकि एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई।
इस घटना में घायल गरखा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी मुन्ना भगत के 25 वर्षीय पत्नी रंभा देवी बुरी तरह से घायल हो गई। जबकि उनके एक वर्ष के पुत्र का मौके पर ही मौत हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतना जोरदार था कि 11 हजार वोल्ट के बिजली का खम्भा तीन टुकड़ा हो गया और ऑटो पलट गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुन्ना भगत पटना से ऑटो रिजर्व करके अपने ससुराल मणहौरा थाना क्षेत्र के भावलपुर गाँव जा रहे थे। तभी ऑटो चालक ने बिजली के खंबे में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें सवार सभी का स्थिति गंभीर बना हुआ है और एक बच्चे का मौके पर ही मौत हो गया। घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है और घायल महिला की बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : बैंक का लोन नहीं चुकाने पर घर को किया गया सील
संवैधानिक नैतिकता के समक्ष चुनौतियों का आकलन
भारतीय चुनावों में VVPAT प्रणाली चर्चा में क्यों है ?
ज़िला निर्वाचन प्रबंधन योजना क्या है?
मेक्सिको ने इक्वाडोर के साथ राजनयिक संबंध क्यों तोड़ लिए है?
मेक्सिको ने इक्वाडोर के साथ राजनयिक संबंध क्यों तोड़ लिए है?