अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारा टककर युवती की मौत, दो घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक ही बाइक पर सवार 3 शख्स को रौद डाला और ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया। जिसमें एक युवती की मौत हो गई वही दो को घायल हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के लखना गांव निवासी मनोज कुमार की 13 वर्षीय पुत्री ईशा कुमारी और घायल इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव निवासी स्व रघुनाथ राय का 32 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार यादव एवं अमनौर लखना गांव निवासी 10 वर्षीय आर्यन कुमार के रूप में हुई।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सिकटी ख्जाहा गांव में विश्वनाथ राय के यहा उनकी बेटी की शादी समारोह में शामिल होने सभी आए थे वही शादी समारोह बीत जाने के बाद कपड़े खरीदने बाइक पर सवार होकर मशरक बाजार आए थे और कपड़े खरीद वापस गांव जा रहें थे कि महाराणा प्रताप चौंक के पास अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी।
जिसमें युवती की मौके पर ही मौत हो गई वही दो घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराएं गये जिनकी हालत गंभीर बनी देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े
सघन दस्त नियन्त्रण पखवाड़े की हुई शुरुआत
भेल्दी में दो लुटेरों को लोगों ने दबोचा,धुनाई के बाद पुलिस के हवाले
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्कूलों में जागरूकता अभियान
2024 में बिहार के लोक सभा के 40 सीटों पर भाजपा जीतेगी – रूढ़ी
आठवें पुण्यतिथि पर याद किए गए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद राजवल्लभ सिंह
अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण
शिमला के आईजी का कौड़िया में हुआ स्वागत
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की रसोइया ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक पर लगाई आरोप
बिहार में फिर से NIA की रेड, PFI के जुड़े शख्स के घर पहुंची टीम; 3 घंटे तक की छापेमारी