अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार सहित सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन घायल लोगों को मारा टक्कर
नशे की हालत में ट्रक चालक ने गोलगप्पा ठेले को कुचलते हुए आधा दर्जन मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करते हुए दुकान में मारी टक्कर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बिहार में शराब बंदी लागू हैं वही शराब के पूरे नशें में ट्रक चालक द्वारा शुक्रवार की शाम मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान के पास थोड़ी थोड़ी दूरी पर मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारते हुए थोड़ी दूरी पर बाजार में ठेला में गोलगप्पा बेच रहे ठेले को कुचलते हुए दो दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया।वही आधा दर्जन मोटरसाइकिल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर बंगरा मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह ने गांव वालों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया। जहां घायलों में मोटरसाइकिल सवार घायल की पहचान सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह के 35 वर्षीय पुत्र अर्जुन सिंह और सुनिल कुमार सिंह के 29 वर्षीय पुत्र पवन कुमार सिंह के रूप में हुई। दोनों मोटरसाइकिल सवार प्राइवेट माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं वही से वे अपने घर आ रहें थें कि महम्मदपुर के पास रास्ता भटकने पर मशरक की तरफ आ गये थे कि बंगरा गांव के पास शराब के नशें में ट्रक चालक ने टक्कर मार तेजी से फरार हो गया।वही भागते हुए थोड़ी ही दूरी पर बंगरा काली स्थान के पास बाजार में सड़क किनारे गोलगप्पा बेच रहे ठेले में टक्कर मारते हुए होटल में टक्कर मार रूक गया जिसमें भी दो लोग घायल और तीन मोटरसाइकिल समेत दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों में गोलगप्पा बेचने वाला यूपी के मैनपुरी जिला के ईटावा थाना क्षेत्र के गांव निवासी कृष्णा पाल के 20 वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार और होटल संचालक डुमरसन गांव निवासी नन्की साह के 25 वर्षीय पप्पू कुमार के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे थाना पुलिस जमादार अजय कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुंच गांव वालों की चुंगल से ट्रक चालक को पूरे शराब के नशें में अपने कब्जे में ले लिया।वही घायलों को पीएचसी में पहुंचाने में मदद किए। मौके पर थाना पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
सारण भाजपा जिलाध्यक्ष ने कोविड-19 को देखते हुए दिशानिर्देश जारी किया
इंटक प्रदेश सचिव ने स्वास्थ्य मंत्री, जिलाधिकारी व सिविल सर्जन से एंबुलेंस की किया मांग
कोरोना की वैक्सीन से नहीं टूटेगा रोजा- काजी ए शहर
भाड़े पर लेकर गये युवकों ने चालक को उतार दिनदहाड़े बोलेरो को लूटा