अनियंत्रित ट्रक एलबेस्टर नुमा मकान में घुसा

अनियंत्रित ट्रक एलबेस्टर नुमा मकान में घुसा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एक लखा अधिक की संपति के क्षति , कोई हताहत नहीं

श्रीनारद मीडिया,एम सावर्ण,  भगवानपुर हाट ( सिवान):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सारी पट्टी गांव में एनएच 331 पर सोमवार के सुबह करीब तीन बजे अनियंत्रित ट्रक के चालक के लापरवाही से ट्रक बिजली के खंभे को तोड़ते हुए एक बंद पड़े एलबेस्टर वाले मकान में घुस गया । जिससे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । मकान से ट्रक के टकराने के जोर से हुई आवाज से सड़क के किनारे मकान वालो की नींद टूट गई । किसी बड़े हादसे की आशंका से लोग इधर उधर देखने लगे ।

जब लोगो की नजर मुख्य पथ से लगभग 15 से 20 मीटर अंदर बंद पड़े एक मकान में घुसा ट्रक पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया । वैसे इस घटना में किसी को हताहत होने की कोई खबर नहीं है । ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया था । ट्रक के धक्का मारने से टूटा मकान गांव के ही कमल देव सिंह का बताया जाता है । ऐसा माना जाता है कि यह ट्रक मलमलिया की ओर से आ रहा था ।

जो भगवानपुर की ओर जा रहा था । ट्रक पूरी तरह से खाली था । ट्रक चालक 50 मीटर दूर से ही नियंत्रण खो दिया था । जिससे सड़क के किनारे रखे ईट ,बालू को क्षतिग्रस्त करते हुए बिजली का खंभा तोड़ मकान में घुस गया । स्थानीय लोगो के सहयोग से क्रेन मशीन मंगा ट्रक को बाहर निकाला गया ।

ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय घटना हुई अगर आधे घंटा बाद यह घटना होती तो सुबह में टहलने वाले कई लोग जख्मी होते ।
घटना के बाद से बिजली का खंभा टूटने एवं तार क्षतिग्रस्त होने से बिजली की आपूर्ति लगभग दस घंटा बाधित रही ।

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें *  प्रखंड कांग्रेस कमिटी की गठन को लेकर बैठक आयोजित

ज़िलों का प्रदर्शन क्रम सूचकांक क्या है,इसके क्या लाभ है?

ज़िलों का प्रदर्शन क्रम सूचकांक क्या है,इसके क्या लाभ है?

 सावन के पहली सोमवारी के दिन महिलाओं के साथ नव युवतियों ने महादेव पर किया जलाभिषेक  

राष्ट्रगान का सम्मान और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!