अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे मकान में घुसा,छतदार मकान क्षतिग्रस्त,चालक घायल

अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे मकान में घुसा,छतदार मकान क्षतिग्रस्त,चालक घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

मकान के बाहर सो रहे परिवार के आधा दर्जन सदस्य बाल बाल बचे

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना परिसर के दलित टोला में मंगलवार की मध्य रात्रि में मकान में सोये परिवार के लिए मौत बनकर अनियंत्रित ट्रक सड़क छोड़ करकट का शेड तोड़ते हुए छतदार पक्का मकान में घुस गया जिससे मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही मकान के आगे सो रहे परिवार के आधा दर्जन सदस्य बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने थाना पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह और पुलिस बल के साथ ग्रामीणों की मदद से ट्रक के स्टेयरिंग में दबे ट्रक चालक को निकाल घायलावस्था इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया वही ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

 

क्षतिग्रस्त मकान में पीड़ित की पहचान रामघाट दलित टोला गांव निवासी स्व दशा मांझी के दो पुत्र ब्रह्मदेव मांझी और धर्मदेव मांझी के रूप में हुई वही घायल ट्रक चालक मोतिहारी जिला के गढ़ना केसरिया गांव निवासी स्व गया राय के पुत्र नवल राय के रूप में हुई। घटना के बारे में पीड़ित ब्रह्मदेव मांझी ने बताया कि रात्रि में दोनों भाईयों का परिवार खाना खाकर बारिश के चलते करकटनुमा शेड में सोये हुएं थें कि मध्य रात्रि में राजापट्टी की तरफ से छपरा की तरह जा रहा अनियंत्रित ट्रक सड़क छोड़कर शेड को तोड़ते हुए पक्का छतदार मकान में घुस गया जिससे मकान का छत क्षतिग्रस्त हो जमीन पर गिर पड़ा ट्रक की आवाज और परिवार के लोगों के चिल्लाने की आवाज़ पर आस पास के लोगों ने दबे शेड से बाहर निकाला। मकान के अंदर फर्नीचर,टीवी, कपड़ा,खाने का सामान, वर्तन सभी दब कर क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे उन्हें 5 लाख रुपए से ज्यादा की क्षति हुई है। मामले में थाना पुलिस ट्रक को जब्त कर जांच-पड़ताल की जा रही है।वही घटना में आस पास के लोगों में चर्चा है कि इतनी बड़ी दुर्घटना में सभी बाल बाल बच गए जिसमें ईश्वर की बड़ी कृपा है।

 

 

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर मे E – CLINIC का हुआ शुभारम्भ‚ BHU के डॉक्टर बी•के• गुप्ता ने देखा मरीज

केरला पब्लिक स्कूल के छात्र रितेश का  नवोदया में नामांकन के लिए हुआ चयन

*वाराणसी में बाढ़ का जायजा लेने गुरुवार को वाराणसी आ रहे CM योगी, प्रभावि‍त इलाकों का करेंगे दौरा*

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी बेरहमी से पत्रकार का किया  हत्या, निकाली आंख

सीएचसी में ईलाज कराने के लिए लाये  युवक को चिकित्सक ने किया मृत घोषित, परिजनों में मचा कोहराम

Leave a Reply

error: Content is protected !!