एनएच 27 पर अनियंत्रित वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त
सिधवलिया के चार गांवों में पसर रहा बाढ़ का पानी
गोपालगंज डाकघर के सौजन्य से ‘ ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता ‘ का आयोजन
हुंडई कार से 74 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया सिधवलिया गोपालगंज, बिहार
सिधवलिया थाने के सुपौली गांव के समीप फोरलेन एनएच 27 पर मंगलवार की अहले सुबह मुजफ्फरपुर से बरौली जा रही सुधा डेयरी मिल्क की गाड़ी अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक सिवान निवासी चालक अमरजीत कुमार घायल हो गया। जख्मी चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है।
सिधवलिया के चार गांवों में पसर रहा बाढ़ का पानी
सिधवलिया प्रखंड के चार गांव पिछले 24 घंटों के दौरान बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। सोमवार तक बंजरिया एवं शीतलपुर गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश किया था। मंगलवार को डुमरिया पंचायत के रामचंद्रपुर, रामपुरवा, तथा डुमरिया तथा अमरपुरा पंचायत के अमरपुरा गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। अमरपुरा पंचायत के सीतलपुर, बंजरिया, सलेमपुर तथा अमरपुरा गांवों के कुछ भाग में बाढ़ का पानी पसर रहा है।
हालांकि गंडक नदी का जलस्तर डाउन होने के कारण गांवों में पानी का फ्लो कम है। जिससे 50-60 घरों में ही बाढ़ का पानी प्रवेश किया है। अन्य लोग बाढ़ के पानी से चारों तरफ घिर चुके हैं। डुमरिया एवं अमरपुरा पंचायतों के करीब बीस हजार से अधिक की आबादी का प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क पूरी तरह भंग हो गया है। सोमवार की सुबह सीतलपुर गांव के समीप रिंग बांध टूटने से बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश करने लगा।
हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तत्काल तटबंध निर्माण का कार्य भी शुरू करा दिया है। अगले 24 घंटे के दौरान तटबंध के बगल से रिंग बांध बनाने का काम पूरा होने की उम्मीद है। तटबंध टूटने के दूसरे दिन भी दोनों पंचायतों के कई गांवों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।वहीं, लगभग दर्जन भर घरों के लोग प्राथमिक विद्यालय बजरिया में शरण लिए हुए हैं l
गोपालगंज डाकघर के सौजन्य से ‘ ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता ‘ का आयोजन
सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर स्थिति आर पी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारतीय डाक विभाग के ” विजन फॉर इंडिया 2047,” के अंतर्गत गोपालगंज डाकघर के सौजन्य से ‘ ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता ‘ का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सहायक डाक अधीक्षक संतोष कुमार ने किया l प्रतियोगिता में लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया,जिसमें चीफ पोस्ट मास्टर पटना को पत्र लिखना था l आयोजित प्रतियोगिता के दौरान सहायक डाक अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता डाक विभाग के डाक सप्ताह के अंतर्गत 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच आयोजित है l
जिसमें डाकघरों के प्रति लोगों की घटती रुचि के मद्देनजर डाक के प्रमुख कार्यों को जन जन तक पहुंचा कर उनकी रूचि डाकघरों के प्रति बढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है l साथ ही, डाकघरों से मिलने वाली सुविधा, डिजिटल मैसेज के लिए पोस्ट, सेविंग बैंक, ग्रामीण बचत बचत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अपने जीवन की सुरक्षा के लिए बीमा योजना तथा डाक जीवन बीमा योजना सहित विभाग के अन्य योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है l
कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी अपने संबोधन में लोगों को जागरूक किया मौके पर, प्राचार्य आनंद कुमार पांडेय , शशिकांत तिवारी, डाक ओवरसियर चंदन राय, निशिकांत तिवारी , उमेश पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
हुंडई कार से 74 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
महम्मदपुर पुलिस ने डुमरियाघाट पुल के समीप हुंडई कार से 74.76 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने वैशाली के रहीमपुर गांव के रितेश कुमार, प्रकाश कुमार, पंकज कुमार तथा चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बरहीमा के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल
सिधवलिया थाने के बरहीमा के समीप बाइक व साइकिल की हुई भिड़ंत में दो युवक घायल हो गए। घायलों में सलेमपुर गांव के दिलीप कुमार व लोहिजरा गांव के बबलू कुमार शामिल हैं। घायलों में का इलाज पीएचसी में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- यह भी पढ़े…….
- पूज्य राजन जी से हर मुलाकात आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर जाती है
- सपा संस्थापक मुलायम सिंह पंचतत्व में विलीन,अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि
- श्रीराम कथा मनुष्य के जीवन की आचार संहिता है, भाव संहिता है- कथा वाचक पूज्य राजन जी महाराज।