अनियंत्रित वाहन ने दो दुकान को किया क्षतिग्रस्त, पेड़ से टकराया वाहन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्यमार्ग के तेतहली नहर पुल के समीप अनियंत्रित वाहन ने एक पेड़ में टकराते हुए दो दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना बुधवार की तीन बजे सुबह की बताई जाती है। हालांकि इस घटना में किसी जान नहीं गयी। बड़ा खतरा होने से बाल-बाल बच गया।
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह तीन बजे बड़हरिया की तरफ से जा रही वाहन काफी तेज गति से होने के कारण अनियंत्रित हो गया। सड़क पर घुमाव होने के कारण वाहन दो दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुए जाकर पेड़ से टकरा गया।वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार घटना पर पहुंचे और तीनों युवकों को बाहर निकाला।
तीनों युवकों को हल्की चोटें आई थी। इधर,इस घटना में बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली निवासी मोतीलाल साह की फल दुकान और एक सैलून बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुकानदारों का कहना था कि अगर वाहन पेड़ से नहीं टकराया होता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
इधर तेतहली नहर पुल के समीप कई बार दुर्घटनाए हो चुकी हैं। कई वाहन तो पुल के घुमाव के पास नहर में जा गिर चुके हैं। इस घटना से पहले दो बाइक के टक्कर में एक की जान जा चुकी है। यहां होने वाले हादसों में दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।
यह भी पढ़े
बड़हरिया बाजार से दो दिनों में बाईक चोरों ने चुरायी दो बाईक, दहशत
प्रेम प्रसंग में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, छपरा रेफर
लड़की को पिस्टल लहराते रील बनाना पड़ा भारी, घर से उठा ले गई पुलिस
रघुनाथपुर में 318 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
दारौंदा के बगौरा एवं रसूलपुर पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित
सीवान में प्रभारी मंत्री ने शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का किया उदघाटन
सड़क दुर्घटना में एक 26 वर्षीय युवक हुआ घायल ,पटना रेफर
डी एम के आदेश पर बीडीओ ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल ने शोषण के खिलाफ सांसद विधायक को सौंपा ज्ञापन
मशरक की खबरें : पिकअप में नारियल के बीच रखे 60 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद