आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सभी लाभार्थियों का बनेगा डिजिटल आईडी

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सभी लाभार्थियों का बनेगा डिजिटल आईडी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

• केवल आयुष्मान कार्ड के पात्र लाभार्थियों को मिलेगी नि:शुल्क चिकित्सीय सुविधा

• रिपोर्ट/ पर्ची रखने से मिलेगी मुक्ति

• कार्यपालक निदेशक ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):

छपरा। स्वास्थ्य विभाग व सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधारों और अच्छी व्यवस्था के लिए कई तरह की योजनाएं लागू की हैं। ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। अब सरकार के नए दिशा निर्देश के अनुसार आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कार्यक्रम के तहत सभी लोगों का डिजिटल आईडी बनाया जाएगा। वही आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थियों के नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। आने वाले दिनों में जिला स्तर से प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सिविल नोडल ऑफीसर एवं जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को जिला वेरीफायर बनाया गया है। कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने भी सिविल सर्जन को पत्र जारी कर इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है।

सुविधाओं से लैस होगा डिजिटल आईडी:

डिजिटल आईडी कार्ड कई तरह की सुविधाओं से लैस होगा. इसमें लाभार्थी का सारा मेडिकल डाटा डिजिटल स्टोर होगा। जैसे कि उसकी इलाज, डिस्चार्ज,ब्लड ग्रुप , रिपोर्ट्स , डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन और दवाइयों से संबंधित जानकारी आदि होगी। डिजिटल हेल्थ कार्ड 14 डिजिट का होगा। इस कार्ड पर एक यूनिक क्यूआर कोड होगा। योजना के तहत लाभार्थियों के आलावा डॉक्टर, सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल ,क्लीनिक, डिपेंसरी आदि सबको जोड़ा जायेगा। बिना यूज़र की जानकारी के डिटेल्स नहीं देखी जा सकती है। उनके पास पासवर्ड और ओटीपी होना चाहिए। मरीज को अपना इलाज करवाने के लिए पुर्जा/ रिपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीज का सारा डाटा इस हेल्थ आईडी कार्ड में स्टोर होगा और हेल्थ आई डी के माध्यम से डॉक्टर मरीज का सारा डाटा देख पाएंगे। इस योजना के अंतर्गत अस्पताल क्लीनिक तथा डॉक्टर सभी एक केंद्रीय सरवर से जुड़े होंगे। इस योजना के अंतर्गत हेल्थ आईडी कार्ड लेने वाले नागरिकों को एक यूनिक आईडी दी जाएगी जिसके माध्यम से वह सिस्टम में लॉगिन कर सकेंगे।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य:

•स्वास्थ्य सुविधाओं को कुशल बनाना।
•सभी नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना।
•नागरिकों के स्वास्थ्य डेटाबेस को गोपनीय रखना।
•डेटाबेस को समय पर उपलब्ध करवाना।
•हेल्थ केयर सुविधाओं को सुलभ बनाना।

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन क्या है:

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत देश के डिजिटल स्वास्थ्य ढांचे को एकत्रित किए जाने का एक प्रयास है। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा कई ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार आए। हेल्थ आईडी कार्ड भी नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का एक हिस्सा है। जिसके माध्यम से सभी मरीज का स्वास्थ्य संबंधित डाटा इस आईडी कार्ड में डिजिटल स्टोर किया जाएगा।

यह भी पढ़े

मिशन परिवार विकास अभियान के तहत चलाया जा रहा परिवार नियोजन पखवाड़ा

पहले कोविड टीकाकरण को किया इंकार, जब मिली सही जानकारी तो किया स्वीकार

कोरोनारोधी टीकाकरण को लेकर रिफ्यूजल वाले एरिया में जीविका दीदियां भी दे रहीं दस्तक

हृदय रोग पीड़ित के इलाज के लिए सांसद में उपलब्ध कराई 80000 की राशि

Leave a Reply

error: Content is protected !!