बैगलेस डे के तहत बिना बैग के बच्चे पहुंचे स्कूल,की खूब मस्ती

बैगलेस डे के तहत बिना बैग के बच्चे पहुंचे स्कूल,की खूब मस्ती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

*बच्चों का वक्त बीता पीटी,खेलकूद, संगीत-नाटक-कहानी कहने-सुनने सहित गतिविधियों में

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरियाप्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शनिवार को बिना बैग के ही बच्चे स्कूल पहुंचे। एक तो मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार को लेकर स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान बच्चों को जल-भूमि संरक्षण, वायु प्रदूषण रोकने और पेड़-पौधे के बचाव पर घंटों जानकारियां दी गयीं।

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश पर यहां बैगलेस डे मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने खूब मस्ती की।किसी स्कूल में खेलकूद, व्यायाम,योग आदि का आयोजन किया गया तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी, प्रोजेक्ट वर्क का प्रदर्शन आदि का आयोजन हुआ। विदित हो कि शिक्षा विभाग ने बैगलेस शनिवार के लिए व्यापक निर्देश जारी किया है।इसके मुताबिक अब सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को बच्चों को बस्ता लेकर स्कूल नहीं जाना होगा।

स्कूल में उनका पूरा दिन योग, पीटी, खेलकूद, संगीत-नाटक-कहानी और ऐसी ही अन्य गतिविधियों में बीतेगा। स्कूली शिक्षा को रोचक, व्यावहारिक और अपने आस-पास के माहौल से जोड़ने के लिए यह कोशिश शुरू की गई है। बैगलेस-डे के दिन स्कूलों में अलग-अलग समय निर्धारित कर योग -व्यायाम, एक दूसरे से सीखना, समूह अधिगम, खेल और पुस्तकालय, समूह कार्यक्रम, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन हुआ।

कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूलों में व्यायाम, योग, क्रीड़ा प्रतियोगिता, साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियां, मूल्य-शिक्षा, कला-शिक्षा, पुस्तकों के अतिरिक्त पुस्तकालय एवं अन्य पठन सामग्रियों का उपयोग सुनिश्चित किया जा सकता है। विद्यार्थियों की पढ़ी गई पुस्तक पर शिक्षकों और समूह के साथ चर्चा की जाएगी। स्थानीय खेल का आयोजन संस्था में उपलब्ध संसाधन के अनुसार किया जाएगा। साहित्यिक गतिविधि में बिहार की विभूतियों, भारतीय संविधान, संविधान की प्रस्तावना, शारीरिक शिक्षा और नैतिक शिक्षा आदि को शामिल किया गया हैं।

कहानी-कथन के अलावा, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, तात्कालीक भाषण, प्रश्नमंच, समूह परिचर्चा भी इसमें शामिल है।वहीं प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक पड़रौना में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह की देखरेख में बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के तहत विभिन्न वनस्पतियों के हिन्दी और अंग्रेजी नाम के साथ उनका चित्र और वास्तविक वनस्पति को प्रस्तुत किया। वहीं कुछ बच्चों ने सौर्यमंडल का प्रोजेक्ट वर्क प्रस्तुत किया। इस मौके पर हेडमास्टर मनोज कुमार सिंह, कुमार ओमप्रकाश रत्नाकर, विनयप्रकाश पंडित, मनोज कुमार मांझी, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार, उज्जवल कुमार, सीता देवी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

ग्रामीण क्षेत्र में लघु उद्योग लगने से बदलेगी गांवों की तस्वीर- अवधबिहारी चौधरी

यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें 

सिसवन की खबरें :  जमीन से जुड़े 6 मामले का निपटारा

लेजुआर पंचायत में बन रहे डब्लूपीयू को असामाजिक तत्वों के तोड़ें जाने से नाराज मुखिया संघ एसपी तथा डीएम से मिलेगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!