“खुशी एन जी ओ”के तहत वाराणसी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज”में”मनोबल कार्यक्रम आयोजित किया गया
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / इक्कतीस राजकीय विद्यालयों ने इस मनोबल कार्यक्रम में भाग लिया। ख़ुशी एन जी ओ की डायरेक्टर गीता भट्ट ने संवादाताओं को बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में हमें मनोबल कार्यक्रम के माध्यम विद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षक व शिक्षिकाओं में बढ़ते अवसाद को समाप्त करना और उनके जीवन खुशहाल बनाना ही इस एन जी ओ का मुख्य उद्देश्य है। विद्यालय के छात्र एवं छत्राओ के अंदर गलत वातावरण एवं गलत सोहबत के कारण पनपते मानसिक विकृति को समाप्त करके उन्हें पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ाना ही हमारा और हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है। शिक्षक और शिक्षिकाओं के मन में निराशा के कारण फैलते मानसिक तनाव व अवसाद को जड़ से समाप्त करना ही हमारी एन जी ओ का मुख्य उद्देश्य है।
“मनोबल”कार्यक्रम का संचालन सुश्री नीतू सिंह ने किया जबकि प्रशिक्षक के रूप में ख़ुशी एन जी ओ डॉ दीपाली तनेजा व श्रुति बाली ने शिक्षक तथा शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम का जिला विद्यालय निरीक्षक श्री अवध किशोर ने किया जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री रामशरण सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री प्रभाष कुमार झा थें तो शिक्षिकाओं में राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की श्रीमती अनुराधा पाण्डेय, अर्चना कुमारी, अर्चना त्रिपाठी, संगीता सिंह, ज्योति रहीं तो वहीं चोलापुर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की डॉ विशालाक्षी भी उपस्थित थीं। इस मनोबल कार्यक्रम में शामिल हुए सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को प्रमाण जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन खुशी एन जी ओ की डायरेक्टर गीता भट्ट ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा यादव ने किया।कार्यक्रम का संचालन सुश्री नीतू सिंह व सूरज कन्नौजिया ने किया।