Breaking

कोपा एवं भेल्दी थानान्तर्गत कुल 275 लीटर देशी शराब के साथ 01 टेम्पू जप्त कर 02 गिरफ्तार

कोपा एवं भेल्दी थानान्तर्गत कुल 275 लीटर देशी शराब के साथ 01 टेम्पू जप्त कर 02   गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-दिनांक-29.09.24 को कोपा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छपरा के तरफ से 01 व्यक्ति टेम्पू से देशी शराब ले कर जा रहा है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए बसडिला मोड़ के पास वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त टेम्पू को कुल 200 ली0 देशी शराब के साथ जप्त कर 01 अभियुक्त रोहित कुमार, पिता- फागू मांझी, ग्राम गांधी चौक तेलपा, थाना नगर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया।

इस संबध में कोपा थाना कांड सं0-168/24 दिनांक-29.09.2024 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। • दिनांक-28.09.24 को भेल्दी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 01 व्यक्ति ग्राम लगनपुरा, थाना- भेल्दी, जिला- सारण के द्वारा अपने दलान के बगल में झोपड़ी के पिछे देशी शराब बेच रहा है।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर पहुँच कर छापेमारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में 64.40 लीटर देशी शराब बरामद किया। पुनः थाना वापस लौटने के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 01 व्यक्ति जलालपुर नहर के पास अपने झोपड़ी के बगल में देशी शराब बेच रहा है। जलालपुर नहर पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में 11.20 लीटर देशी शराब बरामद कर रंधीर कुमार मिश्रा, पिता धर्मनाथ मिश्रा, ग्राम जलालपुर, थाना भेल्दी, जिला- सारण को गिरफ्तार किया। इस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं0-313/24, दिनांक-28.09.24 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :- 1. रोहित कुमार, पिता फागू मांझी, ग्राम गांधी चौक तेलपा, थाना नगर, जिला- सारण। 2. रंधीर कुमार मिश्रा, पिता धर्मनाथ मिश्रा, ग्राम जलालपुर, थाना भेल्दी, जिला सारण।
जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-
1. देशी शराब 275 लीटर, 2. टेम्पू-01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
1. पु०अ०नि० लालबाबु प्रसाद थानाध्यक्ष कोपा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
2. पु०अ०नि० संदीप कुमार थानाध्यक्ष भेल्दी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

यह भी पढ़े

यूपी से आकर झारखंड में करते थे वाहनों से डीजल चोरी, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

वीडियो वायरल करने वाला आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार

पूर्व विधायक और मुखिया पर हमला मामले में एक्शन, पुलिस ने हथियार के साथ दो बदमाशों को दबोचा

सेप्टिक टैंक में मिली बच्चे की लाश:किशनगंज में एक दिन पहले से था लापता, बाढ़ के पानी में डूबने की आशंका

चिटफंड कंपनी ने की महिलाओं से लाखों की ठगी:फतुहा स्टेशन रोड में बनाया था ऑफिस

Leave a Reply

error: Content is protected !!