लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बंगरा, डुमरसन के मुखिया, वार्ड को दिया गया प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चलाए जा रहे प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण शिविर के तहत ओडीएफ एस और ओडीएफ प्लस की जानकारी देने को मशरक प्रखंड कार्यालय के मनरेगा सभागार परिसर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया
। मशरक प्रखंड में खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व एवं ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को लेकर बंगरा और डुमरसन पंचायत के वार्ड सदस्यों एवं मुखिया तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन बीडीओ मो आसिफ, जिला से आए एमआईएस संजीव कुमार, प्रखण्ड समन्वयक ठाकुर नितेश सिंह,बीपीएम जीविका वीर बहादुर, पंचायत सचिव महेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
प्रशिक्षण में ठोस एवं तरल कचरा के सभी पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण शिविर में डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह,बंगरा मुखिया लालती देवी मौजूद रहें। मौके पर स्वाछग्रही, पंचायत सचिव, पंचायत रोज़गार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक तथा डेटा एंट्री ऑपरेटर उपस्तिथि थे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:नरहन में अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक महाराणा की मनाई गयी 425 वीं पूण्यतिथि
दो हजार से ऊपर के बकायेदार का कटी बिजली
बिहार में जमीन अतिक्रमण करने पर सीधे जाएंगे जेल.
कम पैसे में बेहतर इलाज हेतु रघुनाथपुर में खुला “श्री आस्था हॉस्पिटल”
क्या है नेशनल रीडिंग डे का इतिहास?