प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मशरक में लाभार्थी को सौंपा गया दो लाख का चेक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पत्नी की मृत्यु होने पर उसके पति को केनरा बैंक पकड़ी शाखा के द्वारा दो लाख का चेक सौंपा गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक द्वारा बैक द्वारा उपलब्ध बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
शाखा प्रबन्धक नागेन्द्र कुमार चौबे एवं उप शाखा प्रबन्धक विकास कुमार ने बताया कि सरदारगंज विशुनपुरा गांव निवासी शारदा देवी का निधनं हो गया वहीं महिला के केनरा बैंक के खाते में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का बीमा था जिसमें कागजी कार्रवाई करते हुए मृतक के पति संजय राम को दो लाख रुपए का चेक सौंप दिया गया।
मृतक जीविका से जुड़ केनरा बैंक की पकड़ी शाखा में केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा में 436 रुपया का बीमा करवाई थी, मृतक के आश्रित को दो लाख का चेक मिलने से खुशी से चेहरा खिल गया।मौके पर बैंक मित्र (जीविका)अनीता देवी अन्य मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
नई चेतना-पहल बदलाव की ओर के तहत मशरक में चलाया गया जागरूकता अभियान
विकसित भारत संकल्प यात्रा: पंचायतों में कैंप लगाकर कराया जा रहा है स्वास्थ्य परीक्षण
मशरक के चरिहारा गांव में पूर्व विधायक की मां का निधन ,शोक सभा
विकसित भारत संकल्प यात्रा: पंचायतों में कैंप लगाकर कराया जा रहा है स्वास्थ्य परीक्षण
मशरक की खबरें : महादेवा ब्रहम स्थान पर बाइक और साइकिल की टक्कर में 2 घायल
16 दिसंबर को रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में होगा चारों वेदों का स्थापना
बेतिया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार
बेतिया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार