प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत मंगलवार को सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच की गई एवं आवश्यक सलाह के साथ-साथ दवाएं भी दी गई।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार गौरव ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक महीने की 9 तारीख को एवं 21 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए कैंप लगाया जाता है और इस कैंप में गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच करके उनके स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार सलाह एवं दवाएं उपलब्ध कराई जाती है एवं पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी जाती है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित इस कैंप में प्रखंड भर के विभिन्न पंचायतों से आई हुई सैकड़ों गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
सीवान न्यायालय ने लड़की की हत्या आरोपी को सुनाया आजीवन कारावास की सजा
अलग-अलग मामलों में दो अभयुक्त गिरफ्तार
मृतक की मां के आवेदन के आधार पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
अलाव के चिंगारी से लगी आग में झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक
जिले में आज होने वाले पीएमएसएमए अभियान एवं परिवार कल्याण दिवस की सफलता को लेकर बनाई गई भ्रमणशील टीम:
शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल डीपीओ से मिला