सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को दिया गया प्राकृतिक आपदाओं से बचाव का प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम व सुरक्षित शनिवार को लेकर प्राकृतिक आपदाओं से निपटने को लेकर बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके तभत बड़हरिया प्रखंड के संकुलों में शनिवार को गर्मी- बरसात में होने वाली प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी.।इसके तहत फोकल टीचर्स ने बच्चों से मॉक ड्रील कराया।
इस दौरान संकुल समन्वयकों व फोकल टीचर्स ने मॉक ड्रील में प्राकृतिक व मानव जनित आपदाओं से बचाव के गुर सिखाए गये। इस मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक पड़रौना के वरीय शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस मौसम में आंधी,तूफान, बारिश, ठनका (वज्रपात) आदि आना स्वाभाविक है। जिन्हें हम रोक नहीं सकते हैं।लेकिन इनसे बचाव कर अपनी सुरक्षा की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि आंधी-तूफान के खतरों में घर का उड़ जाना, घर का गिर जाना, जानमाल का नुकसान होना, आग लग जाना, फसलों का नुकसान होना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने बचाव के लिए घर के निचले तल पर रहें, आंधी शांत होने पर ही घर से बाहर निकलें, चूल्हे व खंभे से दूरी बनाकर रखें,चूल्हे की आग को बुझाकर रखें,बिजली के सभी उपकरण बंद कर रखें,पेड़ के नीचे नहीं रहें, मोबाइल स्विच ऑफ कर दें, गाड़ी से बाहर नहीं निकले आदि की बच्चों को सलाह दीं।
इसके साथ ही,वज्रपात(ठनका) से बचने के लिए मॉक ड्रिल भी कराया गया।मौके पर मनोज कुमार सिंह, राकेश कुमार, कुमार ओमप्रकाश रत्नाकर, मनोज कुमार मांझी,विनय प्रकाश पंडित, उमेश राम, सीता देवी,उज्जवल कुमार, प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश कुमार आदि मौजूद थे।
वहीं एनपीएस सदरपुर पश्चिम टोला में सुरेंद्र पंडित,उमवि हेडमास्टर मो इमामुद्दीन, फोकल टीचर उदय कुमार, शैलेंद्र गुप्ता मंटू,प्रियंका, रुबी कुमारी सहित शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
वॉलीवॉल में बन्नी के खिलाड़ियों को बसडीला के खिलाड़ियों ने 2.0 से किया पराजित
अंबेडकर जयंती शोभा यात्रा के आयोजन को लेकर हुई बैठक
अखंड अष्टयाम महायज्ञ को लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गयी
निःशुल्क स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन