श्रीमाता वैष्णों देवी दर्शन समिति सीवान के तत्वावधान में माता रानी के दर्शन के लिए 65 सदस्यीय जत्था रवाना

श्रीमाता वैष्णों देवी दर्शन समिति सीवान के तत्वावधान में माता रानी के दर्शन के लिए 65 सदस्यीय जत्था रवाना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

सीवान स्टेशन पर बीके सुधा बहन ने चंदन का टीका लगाकर की स्वागत

शिव का ही अंश है माता रानी,श्रद्धालुओं को किया गया सम्मानित

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार ).

श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान के तत्वावधान में 65 सदस्य श्रद्धालुओं का जत्था शुक्रवार की सुबह माता रानी के दर्शन के लिए रवाना हो गया। रवाना होने से पहले सीवान स्टेशन पर ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका राजयोगिनी बीके सुधा बहन ने सभी श्रद्धालुओं को चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया। सभी श्रद्धालुओं को बीके सुधा बहन ने गुलाब का फूल और प्रसाद देकर शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि शिव का ही अंश माता जी हैं ।वे शिव बाबा की मानश पुत्री भी हैं ।वे शिव बाबा द्वारा उच्चारित महावाक्यो के विस्तारित करने के निमित्त भी है ।उन्हें अनेकानेक नामों से जाना जाता है ।वे सभी ब्रम्हावत्सो की मां हैं ।उन्हें मातेश्वरी जगदम्बा मम्मा के नाम से भी याद करते है।वे जगत की माता हैं ।
यात्रा को समिति के संरक्षक विकास कुमार सिंह उर्फ जीतू बाबू, आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद चौधरी, आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य कुंदन कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने सभी सदस्यों को अंग वस्त्र से सम्मानित भी किया। समिति के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह, संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय, अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह के नेतृत्व में रवाना हुई है। समिति के संरक्षक जिशु बाबू ने कहा कि यह यात्रा 8 साल साल कराई जाती है। माता रानी के दर्शन कल्याणकारी होता है। सीवान से इस तरह की प्रत्येक साल यात्रा कराना सराहनीय कार्य है। सच्चे मन से माता रानी के दर्शन करने से असीम कृपा होती है। यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु 12 सितंबर को दर्शन करेंगे। यात्रा की शुरुआत वर्ष 2014 से की गई है।

यात्रा में ये श्रद्धालु है शामिल:
यात्रा में डॉक्टर संगीता चौधरी, अभिषेक सोलंकी, अभिषेक आर्यन, मुन्ना कुमार सिंह, अनूप कुमार, टुन्नू सिंह, सूरज प्रकाश सिंह, मुन्ना कुमार चौहान, वीरेंद्र सिंह, चंद्र भूषण यादव, ज्ञान प्रकाश, रवि शंकर, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, कमलेश सिंह प्रशांत अस्थाना, ज्योति कुमारी, आशा देवी, बबीता कुमारी, रीता कुमारी,जयकिशन साह, अमरावती देवी, मुन्ना साह, रामावती देवी, रामबड़ाई प्रसाद, जेपी यादव, प्रियंका देवी, चंदन सिंह, नागेश्वर दास, मंजू देवी ,दुर्गा देवी, शशि देवी, पलक सिंह, नवीन कुमार ,राजीव कुमार, मेला सिंह स्नेहा सिंह, मुन्ना यादव, प्रमोद कुमार, शंभू सोनी आदि शामिल है। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक अनन्त कुमार, नगर पार्षद सलीम सिद्दीकी पिंकू, अखिलेश सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

हथियार के बल पर अपराधियों ने छीना बाइक व मोबाइल

रामनगर में सरकारी जमीन पर यादव गौशाला बनाने के फिराक में, हीरा लाल वर्मा पार्क बनवाना चाहते हैं

तेजस्‍वी यादव को गिरफ्तार करवा लें,राजद प्रवक्ता का सत्ताधारी दल को सलाह

Leave a Reply

error: Content is protected !!