संवाद यात्रा कार्यक्रम के तहत विधानपार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव बरौली व सिधवलिया में कार्यकर्ताओ को किया संबोधित
श्रीनारद मीडिया, बरौली/ सिधवलिया गोपालगंज (बिहार):
निर्माता सर्व श्रेष्ठ होता है संवाद यात्रा कार्यक्रम के तहत रविवार को सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने सिधवलिया और बरौली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निर्माता सर्वश्रेष्ठ होता है चाहे वह समाज का निर्माता हो, वस्तु का निर्माता हो या राजनीतिक का ।निर्माता ही वस्तु,समाज और राजनीति का वास्तविक ज्ञाता है। जो उसका मर्म समझता है।
वह सर्वथा आदरणीय होता है ।बदलते समय और कुछ खामियों के कारण निर्माता पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है जिसे दूर किया जाएगा ।उन्होंने शिक्षको की समस्याएं सुनी और उन्हें निदान करने के लिए तत्काल डीईओ से फोन पर बात की।एमएलसी ने कहा कि 36 वर्षों के शासनकाल में जो कार्य नहीं हुआ है वह 6 वर्षों के शासनकाल में किया गया है।
छपरा का मॉडर्न प्रेक्षा और कला गृह भवन का निर्माण के साथ ही पांच जिला सारण, सिवान ,गोपलगंज,बेतिया और मोतिहारी के हर प्रखंडों में छोटी-बड़ी सभी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है ।जो अनुकरणीय है ।उन्होंने कार्यकर्ताओ से एकजुट होकर सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अधिक से अधिक नए मतदाताओं का नाम जोड़वाने की अपील की।अध्यक्षता फैज अहमद ने की।
मौके पर बरौली के पूर्व विधायक ध्रुप नाथ चौधरी,जदयू नेता प्रमोद पटेल,युवा नेता सचिन सिंह,ललन यादव , फैज अहमद, पूर्व विधायक ध्रुप नाथ चौधरी, कृष्ण कुमार उर्फ मुन्ना यादव, रंजीत कुमार, मधुकर कुशवाहा, देवेन्द्र यादव, संजाय सिंह, सचिन सिंह, प्रमोद पटेल, कौसर अली, संजय यादव, परमात्मा सिंह, अजमल, रुदल मजतो, जयप्रकाश सिंह, छत्रधारी प्रसाद यादव, विशाल यादव , संजय ठाकुर, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
मनुष्य अपने ही कर्मो का शुभ व अशुभ फल भोगता है :पूजा त्रिवेदी
भगवानपुर हाट के खैरवा मुसहर टोला में ऋषिकुलशाला का हुआ शुभारंभ
श्रीनारायण ठाकुर बाबा अष्टयाम का हुआ पूर्णाहुति
माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नियोजित शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार
तेलंगाना में भी जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार–PM नरेंद्र मोदी.
पीएम आवास योजना में अवैध उगाही को लेकर मुखिया और आवास पर्यवेक्षक में हुई गाली ग्लौज
पानापुर की खबरें: बंगाल में सड़क दुर्घटना में पानापुर के युवक की मौत
मशरक की खबरें : पूर्व विधायक अशोक सिंह व रामदेव सिंह की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई
चढ़ावे के पैसे को लेकर आपस में भिड़े पुजारी, लात-घूंसे और जमकर चलीं लाठियां.