हर घर दस्तक अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को किया जा रहा है टीकाकृत 

हर घर दस्तक अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को किया जा रहा है टीकाकृत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

नौ महीने के बदले अब छः महीने में दिए जा रहे हैं बूस्टर डोज़:
टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान: सिविल सर्जन

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। श्रेणीवार लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। कोरोना से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए बूस्टर डोज लगाने के नियम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बदलाव किया गया है। दूसरा डोज़ लेने के बाद अब 9 महीने के बदले 6 महीने के बाद ही बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।

टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि जिले में टीकाकरण अभियान तेज है। सामुदायिक स्तर पर टीकाकरण महाअभियान एवं हर घर दस्तक अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकृत किया जा रहा है। इसके साथ हीं जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों सहित टीकाकरण केंद्रों में नियमित रूप से टीकाकरण अभियान अनवरत जारी है। हर घर दस्तक टीकाकरण अभियानके तहत जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण टीम घर-घर पहुंच कर टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को टीकाकृत कर रही है। निर्धारित समय के अनुसार पहला डोज ले चुके लाभार्थियों को दूसरा और दूसरा डोज ले चुके व्यक्तियों को प्रीकाॅशनरी (तीसरा) डोज से टीकाकृत किया जा रहा है। जो व्यक्ति किसी भी कारणवश अभी तक टीका नहीं ले पाएं हैं, उन्हें टीकाकरण के प्रति प्रेरित कर टीके की पहली डोज लगाया जा रहा हैं।

हर घर दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है टीकाकृत : डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। हर घर दस्तक अभियान के तहत डोर टू डोर भ्रमण कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा बूस्टर डोज पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके लिए टीकाकरण टीम द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में पहुंच कर एक-एक व्यक्ति को चिह्नित कर टीकाकृत किया जा रहा है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र की एएनएम, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

सीवान में काराधीन बन्दी का शराब पीने से मौत

संस्कार भारती एवं सुर संगम कला संस्थान का संयुक्त आयोजन “सुर संगम २०२२” के ख़ूबसूरत पल.

  महेंद्रानाथ धाम पर साहिब दरबार द्वारा  निशुल्क स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित

Raghunathpur:सावन की पहली सोमवारी के दिन शिवालयों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

चार बच्चों की मां निकली लुटेरी दुल्हन.

Leave a Reply

error: Content is protected !!