जल जीवन हरियाली योजना के तहत हरपुरजान में जीविका दीदियों के बीच बांटा गया फलदार पौधा
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ साारण (बिहार):
मशरक (सारण) जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है, ताकि आने वाले भविष्य में लोगो को प्राकृतिक आपदाओं का सामना ना करना पड़े। इसको लेकर जीविका दीदी के माध्यम से वन विभाग ने सैकड़ों जीविका दीदियों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया ।वन विभाग जीविका दीदी के द्वारा समाज के लोगो में पौधा वितरण करने का लक्ष्य रखा है इसी क्रम में शनिवार को हरपुरजान गांव में 1300 जीविका दीदियों को फलदार पौधे आम ,कटहल, जामुन,आंवला, शरीफा, सहजन का वितरण किया गया। मौके पर वन उप परीक्षक मलय कुमारी ने पौधे से पेड़ बनने तक के संरक्षण के लिए सभी से एक स्वर में प्रण दिलवाया,ताकि आने वाले भविष्य के लिए फलदार वृक्ष में फल लगे और उनके बच्चे इसके फल खाए और इसका फायदा ले सकें। मौके वन अधिकारी लव कुमार ने बताया कि जीविका दीदियों के माध्यम से गांवों में पौधा लगाने हैं। इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार तक प्रखंड क्षेत्र के जीविका दीदी को 6000 पेड़ दिए जा चुके हैं। धरा को बचाने की मुहिम में लगी जीविका दीदियां निश्चित रूप से लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि जीविका दीदियों को उनके पसंद के पौधे उपलब्ध कराया जाएं।
यह भी पढ़े
पानी के कटाव से ग्रामीण सड़क नदी में हो रही विलिन‚ ग्रामीणों का आवागमन बाधित होने से किया प्रदर्शन
भेल्डी थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के वार्ड चार में नलजल योजना धरातल पर नहीं पहुंची