नीतीश कुमार के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर हर क्षेत्र में विकास हुआ : चंदेश्वर चंद्रवंशी

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर हर क्षेत्र में विकास हुआ : चंदेश्वर चंद्रवंशी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

नीतीश के संकल्प के साथ 2025 के चुनाव में जेडीयू 225 सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है

अतिपिछड़ा जन संवाद यात्रा के तहद कर्पूरी रथ छपरा सर्किट हाउस पहुंचा

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बड़े पैमाने पर विकास हुआ है, शिक्षा स्वास्थ्य सहित हर सेक्टर में विकास की गति तेज हुई है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प के साथ 2025 के चुनाव में 225 जीतने का लक्ष्य रखा गया है l उक्त बातें मंगलवार को पूर्व सांसद सह अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने स्थानीय परिसदन छपरा में पत्रकारों से बात करते हुए कही l

 

बताते चले कि अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी अतिपिछड़ा जन संवाद यात्रा के तहत कर्पूरी रथ से छपरा पहुंचने पर जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया l प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने प्रेस मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं, अपने शासनकाल में बिहार में बड़े पैमाने पर विकास किया है, कोई भी सेक्टर विकास से अछूता नहीं है, उनकी मंशा है कि समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक विकास की रौशनी पहुंचे l

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार पहले वाला बिहार अब नहीं रहा, विकास की रौशनी हर गली मोहल्ले में पहुंची है l शिक्षा के स्तर में बड़े पैमाने पर काम हुआ है, आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों को हायर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराया गया है l कमजोर छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिल का पत्थर साबित हो रहा है, और शिक्षा के क्षेत्र में बिहार के बड़े पैमाने पर छात्र स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर अपना करियर बना रहे हैं l

प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने प्रेस मीडिया को संबोधित करते यह भी कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र भी 2005 के पहले से काफी बेहतर हुआ है, गरीबों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार की कल्याणकारी योजना को आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया l उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा कर्पूरी रथ निकालने का उद्देश्य
अति पिछड़ा समाज को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें जागृत करना है l

 

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आगामी 2025 के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प है कि विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने का लक्ष्य है l इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए कर्पूरी रथ पूरे बिहार में भ्रमण कर रही है, यह राथ आज छपरा पहुंची है, इसके बाद कर्पूरी रथ सिवान के लिए प्रस्थान करेगी l प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा समाज के उत्थान के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने का काम किए है l

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन राजभर,अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण पंडित,डॉ0 विशाल सिंह राठौर ,डॉo अभदेश राजभर,गुड्डू चंद्रवंशी,संजय चंद्रवंशी,पिंटू चंद्रवंशी, हरेश महतो रंगलाल महतो ,मोहन पंडित, जहांगीर आलम मुन्ना, गुड्डू खान एवं अभिषेक कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जदयू पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे l आज अति पिछड़ा कर्पूरी रथ सिवान के लिए प्रस्थान कर गई, जहां प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी अति पिछड़ा समुदाय के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगें l

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें :  प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

संकुल प्रमुख ने किया सरस्वती विद्या मंदिर सुंदरी का निरीक्षण,दिये निर्देश

मनोज कुशवाहा बने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष,कार्यकर्ताओं ने दी बधाइयां 

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर

Leave a Reply

error: Content is protected !!