युवराज के नेतृव में जनसुराज के नेता आरा चुनाव प्रचार के लिए रवाना
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
बिहार में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। वहीं आरा के तरारी विधानसभा सीट के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है,इसी क्रम में जन सुराज के जिला संयोजक प्रियरंजन युवराज के नेतृत्व में इस उपचुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने जनसुराज के दर्जनों नेता आरा रवाना हुए । आरा प्रस्थान के पूर्व प्रियरंजन युवराज ने कहा कि तरारी के इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्र स्तरीय योग्य व्यक्ति को किसी राजनीतिक दल ने चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। वह पार्टी है जनसुराज, जिसकी चर्चा आज पुरे देश में हो रही है।
युवराज ने कहा कि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह देश के पहले फील्ड मार्शल मानेक शॉ के साथ अंतिम समय में साथ थे। उनकी सियाचिन में भी पोस्टिंग रह चुकी है। आर्मी कमांडर बन कर जयपुर में भी सेवा चुके है तथा उत्तराखंड की त्रासदी के वक्त भी लोगों को जान बचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई।एसके सिंह से अधिक योग्य और सेवा के लिए समर्पित प्रत्याशी कोई नही है इसलिए तरारी में जनसुराज की जीत निश्चित है। युवा जोनल प्रभारी संतोष कुमार सिंह,राजनन्दन यादव सहित दर्जनों नेता चुनाव प्रचार के लिए आरा रवाना हुए ।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : धूमधाम से मनाई गई स्व• शिवजी राय स्नेही की 8वीं पुण्यतिथि
सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ व्रत आज
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बीच सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए किए करोड़ों खर्च
मोतिहारी के 200 से ज्यादा अपराधियों पर इनाम की घोषणा, एसपी ने सरेंडर करने का 10 दिन का दिया समय
वन विभाग की सूचना पर पटना रेल पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 1700 विदेशी पक्षियों के साथ तस्कर को पकड़ा
छिनतई करने वाले 01 अभियुक्त को छिनी गयी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार