जैविक कॉरिडोर योजना अंतर्गत सारण जिले के किसानों ने किया केवीके परिक्षेत्र का परिभ्रमण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट द्वारा जैविक कॉरिडोर योजनांतर्गत निबंधित किसानों का क्षेत्रीय परिभ्रमण सोमवार को कराया गया । यह एक दिवसीय प्रशिक्षण जैविक कृषि में जागरूकता लाने के उदेश्य से कराया गया । परिभ्रमण में सारण जिले से आये लगभग 2०० किसानों ने भाग लिया ।
केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डा अनुराध रंजन कुमारी ने किसानों का स्वागत करते हुए जैविक कृषि के बारे में जानकारी दी एवं उससे होने वाले फ़ायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं जैविक कृषि से उत्पादित अनाजों को खाने से फ़ायदे के बारे में बताएँ एवं रासायनिक तरीक़े से खेती से होने वाले नुक़सान से अवगत कराया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक निदेशक रसायन सारण बाबू चंद सिंह जी एवं डीपीएम राजेश्वर कुमार , फार्मर फेस के सीएमडी मोहन मुरारी सिंह भी उपस्थित थे । कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर छेत्री , गृह विज्ञान सरिता कुमारी , पौधा संरक्षण डॉ सी बी नंदिशा , उद्यान बैज्ञानिक डा जोना दाखो , एस आर एफ शिवम चौबे भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन एसआरएफ द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े
झोला में हथियार लेकर रात मे घूम रहे बदमश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : चैनपुर में मंदिर के जमीन में दुकान बना किराया वसूलने का मामला आया
रघुनाथपुर में आधार कार्ड बनवाने और सुधार कराने के लिए लगता है ईंट,जुता व चप्पलों से लाइन
सिसवन की खबरें : चैनपुर में मंदिर के जमीन में दुकान बना किराया वसूलने का मामला आया