पॉसको एकट में अभियुक्‍त को 11 वर्ष का कारावास व 45,000 रूपये के अर्थदण्ड

पॉसको एकट में अभियुक्‍त को 11 वर्ष का कारावास व 45,000 रूपये के अर्थदण्ड

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

 

मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप मा0 न्या0 अपर सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) कोर्ट नं0-46 बाराबंकी ने अभियुक्त को 11 वर्ष का कारावास व 45,000 रूपये के अर्थदण्ड से किया दण्डित –
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जघन्य अपराधों में समुचित पैरवी करते हुये शीघ्र सजा दिलाये जाने के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण में मॉनीटरिंग सेल में नियुक्त अधि0/ कर्म0गण /पैरोकार द्वारा जघन्य अपराधों के अभियोगों की समुचित पैरवी मा0 न्यायालय में करते हुए साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को माननीय न्यायालय में समय से प्रस्तुत कराकर गवाही करवायी गयी, जिससे मा0 न्या0 अपर सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट ) कोर्ट नं0-46 बाराबंकी द्वारा थाना सुबेहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 227/13 धारा 377/376(2)/506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट बनाम पप्पू शुक्ला उर्फ दिलीप शुक्ला पुत्र रामसागर निवासी बार्ड पट्टी कस्बा व थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को उपरोक्त धाराओं में दोषसिद्ध करते हुये अभियुक्त को 11 वर्ष का कारावास व 45,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढा तथा पुलिस पैरवी के इस प्रयास की जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 25.12.2013 को वादी की पुत्री के साथ दुष्कर्म कर धमकी देने के सम्बन्ध में थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी पर मु0अ0सं0 227/13 धारा 377/376(2)/506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट बनाम पप्पू शुक्ला उर्फ दिलीप शुक्ला पुत्र रामसागर निवासी बार्ड पट्टी कस्बा व थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी पंजीकृत किया गया। तत्कालीन विवेचक द्वारा वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन करते हुए विवेचना के उपरान्त अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्व आरोप-पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।

पुलिस टीम-
1. श्री लव त्रिपाठी, श्री पुरूषोत्तम मिश्रा अभियोजक अधिकारी जनपद बाराबंकी
2-निरीक्षक श्री राकेश प्रताप सिंह प्रभारी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
3-उ0नि0 रामनरेश मिश्रा मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
4-हे0का0 अमर बहादुर सिंह मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
5- म0का0 प्रतिमा द्विवेदी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
6-का0 नीरज कनौजिया मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
7- का0 सन्दीप कुमार मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
8- का0 नौशाद, म0का0 अन्जुल चौधरी थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी

यह भी पढ़े

राज्यों में PFI के ठिकानों पर NIA और ED का छापा

UNSC का स्‍थायी सदस्‍य बनाने में क्‍या है सबसे बड़ी दिक्‍कत ?

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत  नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!