प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गरीबों में  खान एवं भूतत्व मंत्री  ने राशन किया वितरित

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गरीबों में  खान एवं भूतत्व मंत्री  ने राशन किया वितरित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, रिजवान ऊर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो केवल गरीब ,असहायों एवं दबे-कुचलों के लिए काम करती है और गरीबों का आशीर्वाद ही भाजपा के नेताओं को फलता है। अन्य पार्टियाँ अमीरों की पार्टी है जो अमीर को अमीर बनाती है और गरीबों को और गरीब बनाती है। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी के डुमरिया स्थित आवास पर आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर उक्त योजना के तहत चौरासी हजार करोड लोगों को अबतक मुफ्त चावल या गेहूं दिया जा चुका है और मुफ्त अनाज वितरण अभी जारी रहेगा। इसके लिए लगभग एक सौ पंचानवे हजार करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। यही कार्य पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटलबिहारी वाजपेयी ने भी किया था।गरीबों की लड़ाई बाबा भीमराव अम्वेदकर और दीनदयाल पंडित इत्यादि ने भी लड़ा था। जिनके पदचिन्हों पर भाजपा और भाजपा की सरकार चलती है। उन्होंने गरीबों के लिए उज्वला योजना, बैंक में खाता खोलना,गरीबों को मुफ्त अनाज देना, बृद्धावस्था पेंशन सौ से चार सौ तक का वितरण करना, प्रत्येक साल गरीबो को छः हजार रुपए देना, इत्यादि की भी चर्चा की।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि हमारी जीत पक्की थी परन्तु कुछ लोग ट्रैक्टर पर चढ़ गए और तनिक सी गलती के कारण हमलोगों की हार हुई। यदि वे गद्दारी नही किये रहते तो लालटेन क्या एक ढिबरी नही जलती। उहोने कहा कि भाजपा की और हमारा प्रयास का ही फल है कि आज बिहार ही नही पूरे भारत मे एक सर्व श्रेष्ठ पर्यटक स्थल नारायणी नदी के डुमरिया घाट पर बन कर तैयार है और शेष कार्य अविलंब पूरा हो जाएंगे।

इस रिवर फ्रंट को देखने के लिए प्रतिदिन हजारों लोग आ रहे हैं जो भविष्य में डुमरिया घाट शैलानियों का अड्डा बन जाएगा।अविलंब यहां विद्युत शव दाह गृह बनने जा रहा है जो बैकुंठपुर बैकुंठ की नगरी बन जाएगा। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन या प्लास्टिक का प्रयोग न करें। क्यों कि पर्यावरण से स्वच्छता के लिए विशेष घातक साबित हो रहा है।

समरोह के दौरान हजारों गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के कर.कमलों द्वारा कागज के झोले में पांच पांच किलो मुफ्त गेहूं या चावल का वितरण किया गया। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह ने भी संबोधित के धन्यवाद ज्ञापन दिया। मौके पर मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह, तेजेश्वर मिश्र, मिलन तिवारी, कन्हैया सिंह, सुरेश ठाकुर, चन्दन सोनी सहित हजारो लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू हुआ विश्व हृदय सप्ताह का आयोजन

कोविड संक्रमण से उबर चुके लोग दिल की सेहत का रखें ध्यान

जीवित्पुत्रिका व्रत के कारण नामांकन को कम पहुँचे अभ्यर्थी 

सांसद रूढ़ी के प्रयास से तीन रोगियों  को मिला मुख्‍यमंत्री चिकित्‍सा सहायता कोष से लाभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!