रिवर रैचिंग प्रोग्राम के तहत नरहन घाट और देवी घाट पर डाले गये मछलियों के बच्चें
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सरयू नदी के जल में मत्स्य पालन को बढ़ावा एवं संरक्षण के उद्देश्य से रिवर रैंचिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के तहत सरयू नदी के किनारे रघुनाथ पुर के नरहन घाट और सिसवन के देवी घाट पर दो लाख मछली के बड़े आकार के बच्चे गंगा नदी में छोड़े गए।
गंगा और उसकी सहायक नदियों में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए छोड़ी गई दो लाख मछलियां सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के चौकीहसन के दी नेशनल हैचरी से नरहन घाट और देवी घाट पहुंचायी गयीं। मछलियां भेजने के मौके मौजूद जिला मत्स्य पदाधिकारी अर्पणा कुमारी ने बताया कि रिवर रैचिंग प्रोग्राम
गंगा और उसकी सहायक नदियों के जल को शुद्ध और निर्मल करने के साथ नाइट्रोजन युक्त प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से मत्स्य विभाग की तरफ से रिवर रैचिंग प्रोग्राम शुरू क्रिया गया है।
जिसके तहत बड़हरिया के चौकीहसन दी नेशनल हैचरी दो लाख मछलियां सरयू नदी में डाली गई। बड़ी होकर यह मछलियां एक तरफ नदी का पर्यावरण सही रखेंगी वहीं मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा और मछुवारे भी खुशहाल होंगे।सरयू नदी के जल में मत्स्य पालन को बढ़ावा एवं संरक्षण के उद्देश्य से रिवर रैंचिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी के तहत सरयू नदी के किनारे नरहनघाट और देवी घाट पर दो लाख मत्स्य अंगुलिकायें (बड़े आकार के बच्चे ) में छोड़े गए।जिला मत्स्य विकास पदाधिकारी सह कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रवीण ने बताया कि यह कार्यक्रम गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों में जैव विविधता के संरक्षण और नदी के इको सिस्टम के संतुलन तथा मत्स्य सम्पदा के नुकसान को कम करने में सहायक साबित होगा।
साथ ही इन नदियों के सहारे जीवन यापन करने वाले मछुआरों के लिए बेहतर साबित होगा। रिवर रैंचिंग कार्यक्रम से सरयू नदी की निर्मलता तो बढ़ेगी ही साथ ही नाइट्रोजन युक्त प्रदूषण को कम करने में यह कार्यक्रम सहायक होगा है और जलीय पर्यावरण भी सही रहेगा।
इस मौके पर दी नेशनल हैचरी चौकीहसन के ऑनर रमाशंकर प्रसाद निषाद, उप निदेशक मत्स्य विभाग सारण प्रमंडल मो राशिद फारुकी, मीठापुर पटना ट्रेनिंग कॉलेज के व्याख्याता प्रो भारतेंदु जायसवाल, जिला मत्स्य पदाधिकारी अर्पणा कुमारी, नोडल पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रवीण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मशरक में पर्यवेक्षक के साथ बीडीओ ने किया बैठक
रघुनाथपुर में जिप चेयरमैन ने सरयू नदी में नई प्रजातियों के मछली का जीरा छोड़ा
चौधरी को गिरफ़्तार किया गया, एक दस्तावेज़ में 98 गोलियाँ बरामद की गईं
गोपालगंज पुलिस ने देशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, यूपी से ला रहा था शराब की बड़ी खेप…
ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था
Raghunathpur: गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय की कबड्डी टीम की खिलाड़ियों को विद्यालय ने किया पुरस्कृत
ज़मीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी एक महिला सहित 6 लोग घायल