बीडीओ के निरीक्षण में ई किसान भवन में लटका रहा ताला गायब रहे अधिकारी, कर्मचारी
एस एफ सी गोदाम में भारी अनियमितता का जांच में खुला पोल
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान):
अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लापरवाही से परेशान आम लोगो के शिकायत पर शुक्रवार को
बी डी ओ डॉ कुंदन ने प्रशासनिक कदम उठाते हुए ई किसान भवन का निरीक्षण 11 बजकर 55 मिनट पर किया । जहां मुख्य द्वार पर ही ताला लटका पाया । बी ए ओ सहित अन्य कोई भी कर्मचारी उपस्थित नही थे । बी डी ओ ने बताया कि ई किसान भवन प्रखंड परिसर
में अवस्थित होने के बावजूद भी बी ए ओ सहित अन्य कर्मचारियों को समय से नही आने की शिकायत मिलती रही है ।
जिसके आधार पर निरीक्षण किया गया । उन्होंने बताया कि निरीक्षण में दिन के 11 बजकर 55 मिनट तक कार्यालय में बिना किसी सूचना के ताला लटका पाया गया । उन्होंने बताया कि इस संबंध में बी ए ओ का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है । इसके अलावा ए टी एम , लेखापाल सहित अन्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है ।
इसी क्रम में डी एम के निर्देश पर बी डी ओ ने राज्य खाद्य निगम के गोदाम कभी औचक निरीक्षण कर
बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का पर्दाफाश किया है । अपने निरीक्षण के दौरान डीलर को कम वजन देने की शिकायत को तब सही पाया । जब 15 बोरा गेहूं तथा 15 बोरा चावल का वजन बाजार से वजन मशीन मांगा वजन किया । बी डी ओ ने बताया कि गोदाम प्रबंधन द्वारा वजन मशीन को खराब कर रखा गया है । इसलिए बाजार से मशीन मंगा वजन करना पड़ा । उन्होंने कहा कि सभी बोरा में अनाज काफी कम पाया गया । उन्होंने बताया कि गोदाम के ए जी एम भी उपस्थित नही थे । उन्होंने कहा कि ए जी एम के खिलाफ कारवाई के लिए अनुशंसा किया गया ।
पुलिस ने किया सीएसपी लूट कांड का उद्भेदन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान):
थाना क्षेत्र मोरा गांव में मंगलवार को ग्रामीण बैंक के सीएसपी में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।जिसका उद्भेदन शुक्रवार को पुलिस ने तीन अपराधियों के साथ कांड में उपयोग की गई बाइक, पिस्टल तथा कुछ नगद रुपया के साथ गिरफ्तार कर लिया है।वैसे इस मामले की पुष्टि अभी करने से पुलिस इंकार कर रही है।गिरफ्तार अपराधियों में सारण जिला एक अपराधी सहाजितपुर थाना क्षेत्र का है।जबकि दूसरा अपराधी जनता बाजार थाना क्षेत्र का तथा तीसरा अपराधी बनियापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जमीन विवाद में हुई मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष ने भी प्राथमिकी दर्ज कराया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरायपड़ौली पंचायत के पनियाडीह गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष ने भी गुरुवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। घटना 15 अप्रैल की रात की है। इस मामले में दूसरे पक्ष के श्यामसुन्दर महतो की पत्नी सुगान्ती देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
इसमें उसने अपने पट्टीदार संतोष महतो उर्फ हरकेश महतो, पप्पू महतो, सोनू कुमार, रामपूजन महतो, जयलाल महतो, बसंती कुंवर, चन्दा देवी, बसन्ती देवी व प्रभावती देवी को आरोपित किया है। सभी पर रास्ता रोकने से मना करने पर उसके परिवार वालों को तलवार, लोहा के पाइप, चाकू से मारपीट कर घायल कर देने तथा पैसा और सोने का चेन छीन लेने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि घायल परिजनों का इलाज कराने के चलते आवेदन देने में बिलंब हुआ।
यह भी पढ़े
बिहार: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर तीर-धनुष से लैस आदिवासियों ने किया हमला
बिहार: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर तीर-धनुष से लैस आदिवासियों ने किया हमला
एनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी को किया जा रहा विकसित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों के लिए चिकित्सीय सुविधाओं की रहती है उपलब्धता: सिविल सर्जन