उज्ज्वला योजना-2 के तहत 100 लाभुकों को मिला गैस-चूल्हा
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशिष , हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा स्थित राजकुमारी एचपी गैस एजेंसी के परिसर में बुधवार को 100 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री उज्जवला योजना-2 के तहत मुफ्त में गैस सिलेंडर का वितरण किया गया। इस दौरान गैस एजेंसी के संचालक संजीत कुमार व प्रोपाइटर रवि कुमार के द्वारा गैस-चूल्हा, सिलेंडर, रेगुलेटर व पाइप का वितरण किया गया। प्रोपराइटर श्री कुमार ने बताया कि लाभुक दो रंगीन फोटो, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक का खाता मोबाइल नंबर सहित सभी कागजात एजेंसी में जमा कर मुफ्त में कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। लाभुकों में किरण देवी, मनोरमा देवी, रौशन खातून, संतोला देवी, मीना देवी,शायरा खातून, आफरीन परवीन, अफसाना खातून, रंजू देवी आदि मुफ्त में गैस कनेक्शन प्राप्त कर काफी प्रसन्न दिखे। मौके पर प्रबंधक ओमप्रकाश चौरसिया, मैकेनिक रमण कुमार, कर्मी विजेंद्र सिंह, प्रदीप यादव, महेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बैठक में सिंचाई योजनाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक
गुरुपूर्णिमा समारोह में महर्षि वेदव्यास को दी गयी पुष्पांजलि
पटना उच्च न्यायालय ने सीवान रेडक्रॉस की यथास्थिति बनाए रखने का प्रशासन को दिया आदेश
सीवान के हरिहांस में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार को मारा टक्कर, अस्पताल जाते दम तोड़ा
मौसम विभाग की मानें तो अभी नहीं मिलेगी राहत,क्यों?
महिलाओं की बिंदी स्वास्थ्य के लिए है काफी फायदेमंद,कैसे?
नई संसद के नए ‘मुकुट’ पर इतना विलाप क्यों?