डॉक्टर निवेदिता के सफलता के संदेश को समझें सीवान की बेटियां!
डॉक्टर निवेदिता प्रियदर्शिनी ने अमेरिका के अलाबामा स्टेट यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टोरियल रिसर्च एसोसिएट के लिए चयनित होकर बढ़ाया सीवान का गौरव
श्रीनारद मीडिया, गणेश दत पाठक, सेंट्रल डेस्क:
सीवान मेधा की धरती रही है। राजेंद्र बाबू से लेकर चली आ रही मेधा की परंपरा में यहां की प्रतिभाएं समय समय पर अपनी सफलताओं से नए नए अध्याय जोड़ती रहती है। आपने सोशल मीडिया पर सीवान की बेटी डॉक्टर निवेदिता प्रियदर्शनी की सफलता की कहानी देख ली ही होगी। निवेदिता की कहानी महज एक सफलता की दास्तां ही नहीं है। अपितु निवेदिता की सफलता सीवान की बेटियों के लिए कई संदेश भी दे रही है। जिसे समझना जरूरी है। जिससे सीवान की अन्य बेटियां भी प्रेरित हो और सफलता की अन्य कहानियां भी सामने आ सके।
सकारात्मक सोच के साथ समर्पित प्रयास की दरकार
डॉक्टर निवेदिता प्रियदर्शनी की सफलता का सबसे अहम संदेश सीवान की बेटियों के लिए यही है कि अगर सकारात्मक सोच के साथ समर्पित प्रयास किए जाए तो गांव से निकल कर अमेरिका तक अपनी सफलता के झंडे गाड़े जा सकते हैं। फिर परिवार ही नहीं पूरा सीवान ही गौरांवित हो उठेगा। गौरतलब है कि डॉक्टर निवेदिता प्रियदर्शनी सीवान जिले के आंदर प्रखंड के घेरायी गांव की रहने वाली हैं।
बायो तकनीक में उपलब्ध हो रहे अच्छे अवसर
डॉक्टर निवेदिता की सफलता यह भी बताती है कि वर्तमान में बायो तकनीक के क्षेत्र में भी कैरियर के अच्छे अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। डॉक्टर निवेदिता ने वनस्थली विद्यापीठ से बायो टेक्नोलॉजी में मास्टर्स इन साइंस किया उसके बाद सीएसआईआर सी एम ई आर आई दुर्गापुर से डॉक्टरेट किया। फिर चयनित हुईं अमेरिका के अलाबामा स्टेट यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च एसोसिएट के तौर पर । अब डॉक्टर निवेदिता अमेरिका में कैंसर में शोध भी करेंगी और वहां छात्रों को प्रशिक्षित भी करेंगी। बायो टेक्नोलॉजी में अभी कैरियर के अच्छे अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। अभी हाल में भारत ने कोरोना महामारी से निबटने के लिए विशाल स्तर पर वैक्सीन का उत्पादन कर अपने देश की बायोटेक्नोलॉजी क्षमता का परिचय दिया है।
कैरियर पर ध्यान अवश्य हो लेकिन मिल रही नौकरी भी ज्वाइन जरूर करें
साथ ही डॉक्टर निवेदिता ने अपनी सफलता के क्रम में यह संदेश भी सीवान के बेटियों को दिया है कि आप कैरियर के उन्नति के लिए प्रयास अवश्य करें लेकिन इस क्रम में अगर कोई नौकरी मिले तो उसे ज्वाइन भी कर लें। गौरतलब है कि डॉक्टर निवेदिता प्रियदर्शनी डॉक्टरेट करने के बाद पटना के वीमेंश कॉलेज में प्राध्यापक के तौर पर सेवा भी प्रदान कर रही थी।
परिवार और जिले का गौरव बढ़ाती है आपकी सफलता
डॉक्टर निवेदिता की सफलता का सबसे महान संदेश यह भी है कि सीवान की बेटियां अगर सही दिशा में सार्थक प्रयास करेंगी तो सफलता तो मिलेगी ही। माता पिता और अन्य परिवारजन खुश होंगे ही। सीवान की प्रतिष्ठा में भी चार चांद लग जायेंगे।
शानदार सीवान टीम डॉक्टर निवेदिता प्रियदर्शिनी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ सीवान की बेटियों से भी कहना चाहती हैं कि बस आप परिश्रम करें आपकी कहानी भी एक नई प्रेरणा की दास्तां लिखेगी।
शुभकामनाओं सहित।?????????
यह भी पढ़े
नवजात शिशुओं को दो बूंद की दवा पिलाकर सिविल सर्जन ने की 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत:
पारंपरिक पद्धति द्वारा पशु लंपी त्वचा रोग का उपचार के लिए बैठक
सड़क दुर्घटना में व्यवसायी की पत्नी की हुई मौत