चकमा देकर विचाराधीन कैदी उपचार के दौरान छपरा सदर अस्पताल से हुआ फरार
श्रीनारद मीडिया‚ छपरा (बिहार)
सारण जिले में हथकड़ी सरकाकर कैदी के भागने की घटनाएं आम हो चुकी है, लेकिन ताजा मामला छपरा सदर अस्पताल से सामने आया है। जहां कैदी को कमरे में बंद कर दो चौकीदार बाहर घूम रहे थे। जबकि दो सिपाही घर पर आराम फरमा रहे थे।
इतनी देर में कैदी हथकड़ी के रस्सी के सहारे ही खिड़की से लटककर भाग निकलने में सफल रहा। बता दें कि बनियापुर थाना पुलिस के द्वारा शराब के मामले में थाना क्षेत्र के बेदौली भगवानपुर निवासी स्वर्गीय शिव शिवमंगल महतो के 45 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र महतो को गिरफ्तार किया गया था।
जिसे मंडल कारा भेज दिया गया लेकिन वहां उसके अचेत होकर गिरने के बाद उसे पुनः छपरा सदर अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया था। जहां उसका कमान दो चौकीदार एवं दो सिपाही को सौंपा गया था।
यह भी पढ़े
Balika Vadhu की छोटी आनंदी अब बड़ी होकर हो गई है काफी बोल्ड, टीवी इंडस्ट्री छोड़ कर रही हैं ये काम