Breaking

मेडिकल छात्र प्रिंस के युक्रेन में फंसने से परिजनों में बढ़ी बेचैनी

मेडिकल छात्र प्रिंस के युक्रेन में फंसने से परिजनों में बढ़ी बेचैनी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रिंस मां बाप का है इकलौता संतान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले  के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी हरेंद्र सिंह का 21 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के युक्रेन के फसने
से परिजनों के साथ साथ पूरा ग्रामीण परेशान है ।

पिता हरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका इकलौता पुत्र प्रिंस कुमार युक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गया है । वह डेनी प्रो कालेज का दूसरे वर्ष का छात्र है । पुत्र के युक्रेन के फसने से माता पिता का चिंता से बुरा हाल हो गया है । पिता ने बताया की पुत्र से कभी कभी बात हो जाती है । जब वह बंकर से बाहर रहता है ।

उन्होंने बताया कि सभी छात्रों को कालेज के बने बंकर में रखा गया है ।प्रशासन समय देख कर बाहर निकालती है और जैसे ही सायरन बजने का आवाज मिलता है । सभी को बंकर में सुरक्षा के लिए बंद कर दिया जाता है । माता प्रतिमा देवी पुत्र के युक्रेन में फसने से काफी चिंतित है । प्रिंस का नामांकन वर्ष 2020 में हुआ था । छुट्टी में घर आया था । बीते सितम्बर माह में वह युक्रेन गया हुआ है । प्रिंस के पिता ने बताया की प्रिंस से शुक्रवार के सुबह बात हुई थी ।

उसने बताया है कि भारत सरकार सभी भारतीयों को अपने दूतावास के प्रयास से युक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को भारत लाने की व्यवस्था कर रही है । इस मामले में स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से पूछने पर बताया कि उनके क्षेत्र के सभी लोगो को युक्रेन से भारत लाने की पूरी व्यवस्था विदेश मंत्रालय से बात कर कर रहे है ।

यह भी पढ़े

सड़क निर्माण को मानक के खिलाफ बताते हुए लोगों ने किया प्रदर्शन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संयुक्त संगठन कार्यशाला का आयोजन

मैट्रिक परीक्षा देने आई तीन छात्राओं हुईं गायब, गोपालगंज पुलिस की बढ़ी टेंशन

आकोपुर बढ़ई टोला मोड़ स्थित मोबाइल दुकान में  लाखों की चोरी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!