नए चेहरे जीत कर आने से भगवानपुर के निवर्तमान ओ में बढ़ी बेचैनी

नए चेहरे जीत कर आने से भगवानपुर के निवर्तमान ओ में बढ़ी बेचैनी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले में हुए सात चरणों में पंचायत चुनाव में जिस तरह से नए चेहरे पर मतदाताओं ने विश्वास जताया है । उससे भगवानपुर प्रखंड में नवे चरण में होने वाले चुनाव को ले निवर्तमान प्रतिनिधियों ने बेचैनी बढ़ गई है । कई पंचायतों में अभी से ही निवर्तमान प्रतिनिधि अपने चुनाव
प्रचार पर किए जा रहे खर्च पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया ।

कईयों तो यह कहते सुने जा रहे है कि मतदाता भगवान होता है । मौका मिला तो सेवा करुगा वरना पांच वर्ष का इंतजार करुगा ।
20 पंचायतों में 631 पदों के लिए चुनाव होना है । जिसमे मुखिया 20 सरपंच 20 बी डी सी 28, वार्ड 280 , पंच 280 तथा जिला परिषद के 3 पद शामिल है । इसी आपाधापी में कई तो यह कहते सुने जा रहे है कि चुनाव पूरी तरह से उनके कार्यों के बदौलत उनके पक्ष में है लेकिन अब तक हुए सात चरणों के चुनाव में बड़े बड़े निवर्तमान प्रतिनिधि धराशाई हो गए है । पड़ोसी प्रखंड बसंतपुर का चुनाव नतीजों तो और बेचैनी बढ़ा दिया है । देवी देवताओं को नहीं मानने वाले अब देवी देवताओं को गुहार करते देखे जा है है ।

 

 

आज से ईवीएम सीलिंग का काम आज से शुरू

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):

भगवानपुर हाट  प्रखंड में नौवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर आज गुरुवार से ईवीएम सीलिंग का कार्य किया गया । यह काम मुख्यालय के एस एस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में किया जाएगा। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डॉ. कुंदन ने बताया कि छात्रावास के बाहरी परिसर में बाउंड्री के अंदर मुखिया व वार्ड सदस्यों के ईवीएम की सीलिंग होगी। वहीं छात्रावास के अंदर के परिसर(आंगन) में जिला परिषद व बीडीसी सदस्यों के ईवीएम की सीलिंग की जाएगी। इसे लेकर सभी प्रत्याशियों को सूचना दे दी गई। अगर कोई प्रत्याशी आकर देखना चाहे तो देख सकता है। उन्होंने कहा कि सरपंच व पंच पदों के मतपत्रों के विखंडीकरण का काम पहले से हीं चल रहा है।

यह भी पढ़े

महारानी लक्ष्मीबाई की गाथा एक अनुपम वीरगाथा है।

पानापुर पुलिस के विरोध में कर्णकुदरिया चौराहा सड़क जाम

एडीजे के चैंबर में घुसकर थाना प्रभारी ने ताना पिस्टल, वकीलों ने बचायी जान.

Leave a Reply

error: Content is protected !!