रोसड़ा उप-मुख्य पार्षद पति हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाखुश व्यवसायियों ने रोसड़ा बाजार किया बंद

रोसड़ा उप-मुख्य पार्षद पति हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाखुश व्यवसायियों ने रोसड़ा बाजार किया बंद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में बीते 07 सितंबर को रोसड़ा थानान्तर्गत केशरी सेवा सदन के पास अरुण महतो की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकाण्ड का उदभेदन करते हुए समस्तीपुर पुलिस ने वारदात में शामिल तीन मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार किया, वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है। लेकिन रोसड़ा वासी और मृतक के परिजन इस उद्भेदन को सही नहीं मान रहे है।

परिजनों का आरोप है की वह सही अपराधी को बचा रही है। इसको लेकर मंगलवार को रोसड़ा के व्यवसायियों ने भी रोसड़ा बंद कर दिया है। जिस कारण शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। सही अपराधी को पकड़ने को लेकर लोग शहर की सड़कों पर थोड़ी देर में मार्च निकालेंगे।

परिजनों का बताना है की राजा झा तो एक प्यादा मात्र है, इस हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड तो कोई और है, जिसे रोसड़ा थाना की पुलिस ही बचा रही है।इससे पहले इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने राजा झा, राजेश कुमार मंडल उर्फ खन्ना एवं विक्की कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने इस हत्याकांड की मुख्य वजह नगर परिषद् चुनाव में हुए धोखे का बदला बताया है। पुलिस के अनुसार राजा झा ने हत्याकांड को अंजाम देने के लिए राजा झा ने अपराधियों को पांच लाख रूपये की सुपारी दी थी। 7 सितंबर को तीन शूटर्स मोटर साईकिल से पहुंचे और अरूण की हत्या कर दी थी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी दलसिंहसराय की ओर भाग निकले थे।

यह भी पढ़े

श्री गणपत्यअथर्वशीर्षम् मंत्र नौकरी रोजगार आदि के विघ्‍नों का करता है नाश

गणेश  चतुर्थी : गणेश पूजा में न करें ये भूल, अधूरी रह जाती है सारी पूजा

जलेश्वर हत्याकांड में 3 अपराधी गिरफ्तार:मामा-भांजा समेत तीन ने स्कॉर्पियो लूट की रची साजिश, जीपीएस की वजह से कार छोड़कर भागे थे

Leave a Reply

error: Content is protected !!