सीवान में अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोदकर की युवक की हत्या
श्रीनारद मीडिया,सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहियां गांवमें गुरुवार की रात्रि एक युवक को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहियां गांव के नबी अहमद का पुत्र जावेद अहमद 20 वर्ष बताया जाता है । अपराधियों ने जावेद को सुरहिया गांव के 200 मीटर पूरब पुल के समीप एक खेत में ले जाकर चाकू से गोदकर निमर्म हत्या कर दी। हत्या की घटना गुरुवार की रात में करीब बजे की है। बताया जाता है कि जावेद अपने घर में बैठा था,तभी किसी ने फोन कर उसे पुल के पास बुलाया। उसके करीब घंटे बाद परिजनों को जानकारी मिली कि अपराधियों ने चाकू से गोदकर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया है।
परिजन और ग्रामीण भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे,जहां जावेद खून से सना हुआ पड़ा था। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़हरिया पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद ईद की खुशी काफूर हो गयी और परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बड़हरिया थाना को दी। सूचना पाकर गुरुवार की रात्रि में थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर एसआई अमित कुमार वर्मा आदि अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये और जावेद आलम को उसके परिजनों के साथ सरकारी अस्पताल बड़हरिया ले गए ,जहां डॉक्टरों ने जावेद को मृत घोषित कर दिया। वहीं से थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर और एसआई अमित कुमार वर्मा ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया ।
इधर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम करा कर के एसआई अमित कुमार वर्मा परिजनों को शव सौंप दिया। इधर घर पर शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां शाहजहां खातून का रो-रो कर बेहोश हो जा रही थीं। मां शाहजहां खातून कह रही थी कि कितने हसरतों से ईद का त्योहार मनाने के लिए हम तैयारी किए थे। मुझे क्या मालूम कि खुदा मेरे घर ईद का त्योहार गम में बदल जाएगा ।
मृतक जावेद अहमद छह भाइयों में सबसे छोटा था। उनके पिता नबी अहमद सीवान जेड ए इस्लामिया कॉलेज के क्लर्क थे।जो अभी मार्च 2021 में ही सेवानिवृत्त हुए हैं।इधर परिजनों के अनुसार जावेद अहमद को करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया कॉल आते ही जावेद अहमद गांव के ही करीब 200 मीटर दूरी पर एक पुल है, वहीं पर चला गया। ना जाने कौन कौन किया था कैसा कॉल था? यह परिजन बताने से इंकार कर रहे हैं। मृतक के पिता ने कहा की जब जावेद अहमद चला गया,तो उसके ठीक थोड़ी देर बाद हम लोग जावेद को खोजबीन करने के लिए चलें, तब तक उधर से दो मोटरसाइकिल पर चार सवार व्यक्ति बहुत तेजी से आ रहे थे,रोकने पर बाईक नही रोके, कुछ दूर तक हम लोग पीछा भी किए तब तक बहुत दूर निकल चुके थे। मुझे शक हुआ हो ना हो घटना का अंजाम वही दिए हों। परिजन के अनुसार घटना का अंजाम छाती में चाकू से गोदने के बाद उसकी गला दबाई गई है। घटना के थोड़ी ही देर बाद घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर अपने दलबल के साथ पहुंचे और परिजनों के साथ गाड़ी से सब जगह खोजबीन की, गई लेकिन किसी का कोई पता नहीं चल सका। हालांकि परिजनों के अनुसार जिस मोबाइल से फोन किया था। अपराधी वह मृतक का मोबाइल भी अपने साथ लेकर के फरार हो गया।लेकिन अभी तक हत्या का सही कारणों का पता नहीं चल सका है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि अभी परिजनों के द्वारा थाने में आवेदन नहीं मिला है। पुलिस अपने स्तर से घटना की छानबीन कर रही है। आवेदन मिलते ही एफ आई आर दर्ज कर दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
एक शख्स ने सेक्स’ के लिए मांगा ई पास, पढ़े फिर क्या हुआ
ढाबा पर ट्रक ड्राइवर को भोजन करना पड़ा महंगा
चिराग पासवान भी कोरोना की चपेट में, होम क्वारंटीन में करा रहे इलाज
फेसबुक फ्रेंड ने युवती को अगवा कर जंगल में ले जाकर किया गैंगरेप
चार बच्चों के बाप को ‘बुढ़ापे’ में लगा प्रेम रोग, सारी हदें पार कर दीं
सीवान में कोरोना का टीका लगाए बिना ही आ गया मैसेज, टीकाकरण का प्रमाणपत्र भी मिल गया
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार-यूपी के बेटों से की खास अपील, पढ़े क्या कहा
यूपी में शवों की अंत्येष्टि पर रोक नहीं, अधिकारी ने कहा, गंगा में शव फेंकने पर कड़ी नजर
लव यू जिंदगी गाने पर झूमने वाली लड़की की मौत से सदमे में हैं सोनू सूद