स्वच्छ और सुंदर परिसर में बहती रही देशप्रेम की अविरल सरिता
जिला निबंधन कार्यालय परिसर में पूरे उत्साह और उमंग से मना स्वाधीनता का महापर्व
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
स्वाधीनता दिवस का शुभ अवसर। सोमवार का दिन। जिला निबंधन कार्यालय का सजा संवरा परंतु मौलिक रूप से एक बेहद स्वच्छ, सुंदर परिसर। तीन रंगों के गुब्बारे से सजा स्वागत द्वार। गमलों में खिली हरियाली की रंगत। हर तरह से सुव्यवस्थित परिसर इंतजार कर रहा था अपने जिला अवर निबंधन पदाधिकारी तारकेश्वर पांडेय जी का। उनके आते ही परिसर में एक अनुशासन की बानगी दिखी। जो आमतौर पर सरकारी कार्यालयों में दिखती नहीं है। लेकिन अनुशासन का अंदाज सख्ती भरा तो बिलकुल नहीं महसूस हो रहा था। उस अनुशासन में संवेदना और श्रद्धा की सुगंध आ रही थी।
जिला निबंधन कार्यालय के प्रमुख श्री पांडेय ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय गान के स्वर ताल ने फिज़ा में राष्ट्र के प्रति श्रद्धा की बयार बहा दी। भारत माता की जय के नारों ने आत्मा में विराजित राष्ट्र तत्व को नमन किया। उपस्थित प्रबुद्धजन में आपसी अभिवादन, बधाई के सिलसिले ने राष्ट्रीय पर्व के उमंग और उल्लास को जीवंत किया।
फिर शुरू हुई स्वाधीनता दिवस के संदर्भ में आयोजित सभा। जिसमें निबंधन कार्यालय से जुड़े लोगों ने सहभागिता निभाई। जिला अवर निबंधक श्री तारकेश्वर पांडेय ने अपने संबोधन में सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। उसके बाद कहा कि हम बदलेंगे तो जग बदलेगा। हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन बेहद समर्पित तरीके से करने चाहिए। हमारे गंभीर और समर्पित प्रयास ही देश के प्रगति में भागीदार बन सकते हैं। देश की प्रगति ही हमारे खुशहाली की आधार बनेगी। बदलाव को सकारात्मक अंदाज में लेना बेहतर रहता है। बदलाव अगर हमारे स्वयं के स्तर से शुरू हो तो फिर हमारे परिवेश में भी बदलाव होना निश्चित है।
फिर निबंधन कार्यालय से जुड़े अनेक छुपी प्रतिभाओं ने अपने काव्य पाठ से अपने सृजनात्मक कलेवर का परिचय भी दिया। यद्यपि अधिकतर रचनाएं तो देश प्रेम को ही समर्पित रही लेकिन कुछ रचनाकार अपनी रचनाओं में अपने निबंधन कार्यालय के संवेदनशील मुखिया के प्रति श्रद्धा और आदर भाव व्यक्त करने से रोक नहीं पाए।
सभा में उपस्थित शिक्षाविद् श्री गणेश दत्त पाठक का परिचय जिला अवर निबंधक तारकेश्वर पांडेय ने कराया। इस अवसर पर संबोधन में श्री पाठक ने स्वाधीनता आंदोलन में सीवान की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए और सीवान के अमर बलिदानियों के गौरव गाथा को सुनाया। साथ ही उन्होंने बताया कि देश का अस्तित्व ही हमारे अस्तित्व का आधार है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच, निष्ठापूर्वक कर्म, प्रसन्न मन और प्रयत्नशील स्वभाव भी राष्ट्र आराधना के ही रूप है।
पूरे कार्यक्रम के दौरान निबंधन कार्यालय का स्वच्छ और सुंदर परिसर मन को मोहता रहा। निबंधन कार्यालय का बदला बदला रूप अपने नेतृत्व के परिश्रम और संवेदनशील प्रयास को संदर्भित भी कर रहा था। कुल मिलाकर बेहद शानदार अंदाज में जिला निबंधन कार्यालय में स्वाधीनता दिवस समारोह संपन्न हुआ, जो उपस्थित लोगों के लिए अविस्मरणीय बन गया।
यह भी पढ़े
आजादी के अमृत महोत्सव पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
जे आर कॉन्वेंट व जॉन एलियट आई टी आई में स्वतंत्रता दिवस का हुआ भव्य आयोजन
मुरारपट्टी दुर्गापूजा समिति की हुई बैठक में पूजा व सुप्रसिद्ध जुलूस की तैयारी को लेकर हुई चर्चा
75वें स्वतंत्रता दिवस पर रघुनाथपुर में शान से लहराया तिरंगा