शिक्षकों के लंबित पड़े कार्यों के त्वरित निष्पादन हेतु संघ ने डीईओ को दिया ज्ञापन

शिक्षकों के लंबित पड़े कार्यों के त्वरित निष्पादन हेतु संघ ने डीईओ को दिया ज्ञापन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले भर के प्राथमिक/मध्य विद्यालय के शिक्षको के लंबित पड़े कार्यों के त्वरित निष्पादन हेतु संघ ने दिया ज्ञापन
जिला शिक्षा पदाधिकारी सिवान को आवदेन की प्रति हस्तगत कराते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सिवान के कार्यकारी प्रधान सचिव विश्व मोहन कुमार सिंह ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा स्थापना को आवदेन देते हुए जिले के नियमित, नियोजित शिक्षकों के भिन्न भिन्न प्रकृति का कार्य जो लंबित है त्वरित निष्पादन हेतु मांग की है।

बताते चलें कि सिवान नियमित शिक्षको का जुलाई, 2023से अक्टूबर 2023का महंगाई भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है, नियमित शिक्षको का माह जनवरी 2024से मार्च 2024के डी ए का भुगतान नहीं हुआ है। वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2022को मूल वेतन में शामिल कर अंतर राशि का भुगतान नही होना सहित कई गंभीर मामले सामने रख ससमय निराकरण हेतु आवेदन पत्र दिया गया है।

जैसाकी जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने बताया कि सेवा निवृत शिक्षको के सेवंतोप्रांत मिलने वाली लाभ का भुगतान निश्चित अवधि में किया जाय, पेंशन चालू करने हेतु अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने में शीघ्रता बरतना अति आवश्यक है। वही दूसरी तरफ नियोजित बकाया महंगाई भत्ता के राशि का भुगतान नियोजित शिक्षकों के 15%बढ़ोतरी अंतर वेतन का भुगतान दक्षता पास शिक्षको के वेतन निर्धारण के बाद सम्बन्धित अंतर राशि का भुगतान किया जाना है।

 

साथ ही साथ विगत दिनों में निरीक्षी पदाधिकारियों एवं कर्मियो द्वारा नगण्य त्रुटियों का आधार बनाकर वेतन की कटौती का आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए संगत अवधि का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही साथ छठे चरण में नियुक्त शिक्षको का वेतन निर्धारण कर राशि की भुगतान सुनिश्चित किया जाए। ज्ञात हो की अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार ने भी शिक्षको के वेतन कटौती नही करने संबंधि दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं

यह भी पढ़े

इन लोगों को उन लोगों से घृणा है- तेजस्वी यादव

मोहन चरण माझी ओडिशा के मुख्यमंत्री होंगे!

सोये हुए व्यक्ति को एम्बुलेंस ने कुचला, मौत 

अग्निपथ योजना का महत्त्व एवं आलोचनाएँ क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!