केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कर रहे हैं ओछी हरकत : बबलू प्रकाश
पत्रकार पर हुए एफआईआर को अविलंब निरस्त करे बिहार सरकार: मृणाल राज
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
केंद्रीय राज्यमंत्री अश्वनी चौबे के इसारे पर भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी द्वारा बक्सर के सदर थाना में डिजिटल मीडिया (ईटीवी भारत) के संवाददाता पर एक एफआईआर दर्ज किया गया है.
आम आदमी पार्टी बिहार के प्रवक्ता बबलू कुमार प्रकाश ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अपने कार्यगुजारी को छुपाने के लिए ओछी हरकत पर उतारू हो गए हैं. खबरों में बने रहने और झूठी विकास दिखाने के चक्कर मे मंत्री जी ने जनता के साथ धोखा किया है. और 5 पुराने एम्बुलेंस पर नए स्टिकर लगाकर दूसरी बार नहीं बल्कि नाम बदलकर चौथी बार उद्घाटन कर दिया.
बबलू ने बताया कि ईटीवी भारत के पत्रकार उमेश पांडेय ने जब मंत्री जी के द्वारा किये गए फर्जीवाड़े का उजागर किया तो मंत्री जी, अपनी चोरी को छुपाने के लिए सीनाजोरी पर उतारू हो गए हैं। पत्रकार के ऊपर एफआईआर दर्ज करा कर सच को दबाने की कोशिश कर रहे है।
वहीँ प्रदेश मीडिया प्रभारी मृणाल कु राज ने कहा कि चौथे खम्भे के तौर पर पत्रकारों की सुरक्षा करना राज्य सरकार का दायित्व है।बक्सर में सच लिखने वाले पत्रकार के खिलाफ गलत एफआईआर दर्ज की गयी है। राज्य सरकार से मांग करता हूँ कि उमेश पांडेय पर हुए एफआईआर को निरस्त किया जाए।
यह भी पढ़े
दबंग अपराधी ने मां को मारी गोली,बेटे पर किया चाकुओं से प्रहार,मां पटना रेफर
सांसद ने किया सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुरुआत
वर्षा से लाभ और हानि का मिला जुला असर—डॉ अनुराधा
1 जुन को विश्व ब्राह्मण दिवस मनाने की तैयारी में जुटा ब्रह्मण समाज
टेम्पू और स्कार्पियो में हुई टक्कर,आधा दर्जन लोग घायल
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बनियापुर राजद विधायक ने सभी पत्रकार बंधुओं को दी बधाई
पुलिस अधिकारी दो बार हुए कोरोना पाज़ीटिव, फिर भी नहीं हारी हिम्मत, निगेटिव होकर जुटें ड्यूटी पर