श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया (बिहार)
बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टी के नेता अपने समर्थित उम्मीदवार के जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे है। विभिन्न जगहों पर चुनावी सभाओं का भी आयोजन शुरू हो गया है। गया में दो विधानसभा में उपचुनाव होना है। जिसे लेकर गुरूवार को इमामगंज से दो और बेलागंज से पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पहली बार चुनाव लड़ रही है। इस चुनाव के माध्यम से पीके की पार्टी जन सुराज बिहार के राजनीतिक में अपना जगह बनाने को लेकर जोर शोर से प्रचार-पसार कर रही है। इधर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाया है। एक सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि प्रशांत किशोर लोगों को एक-एक लाख रुपए का प्रलोभन देकर वोट मांग रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री मांझी गुरूवार को गया में अपने पार्टी हम ( से ) प्रत्याशी दापी मांझी के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि दीपा मांझी जीतनराम मांझी की बहु और बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन की पत्नी है। एनडीए की ओर से इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से दीपा मांझी को प्रत्याशी बनाया गया है। नामांकन के बाद दीपा मांझी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने जन सुराज के प्रशांत किशोर पर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि प्रशांत किशोर के झांसे में नहीं पड़े।
उन्होंने कहा कि एक जनसुराज पार्टी है। जो एक-एक गांव टोला में जाकर लोगों से एक-एक लाख का फार्म भराया जा रहा है। कह रहे हैं कि वोट दीजिएगा तो एक-एक लाख रुपए घर पहुंच जाएगा। हम आपलोगों को सावधान कर रहे हैं। चुनाव आयोग इसपर ध्यान दे और इस पार्टी पर कार्रवाई करे। ऐसी पार्टी पर केस दर्ज किया जाए। जीतनराम मांझी ने यह भी कहा कि जन सुराज पार्टी किस मुंह से वोट मांगने आई है।
हम लोगों ने हजार काम किए हैं। हम लोगों को वोट मांगने का हक है लेकिन यह जनसुराज वालों ने कौन सा काम किया है। मांझी ने कहा कि उनकी बहू दीपा मांझी इस बार उम्मीदवार हैं। इमामगंज की जनता उन्हें वोट दे ताकि चारों ओर से इमामगंज क्षेत्र का विकास हो सके। क्योंकि मैं और मेरा पुत्र पहले से ही भारत और बिहार सरकार में मंत्री हैं। दीपा जीती तो वह भी मंत्री बनेगी।