केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राम चंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh Resigns) ने राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त होने के एक दिन पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान देश व लोगों की सेवा के लिए दोनों नेताओं की सराहना की थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों की सराहना की
प्रधानमंत्री की सराहना को इस संकेत के रूप में देखा गया कि बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक दोनों नेताओं के लिए आखिरी थी. दोनों नेताओं का राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल 7 जुलाई यानी बृहस्पतिवार को समाप्त हो रहा है. नकवी को भाजपा ने पिछले दिनों हुए राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया था.
जदयू के कोटे से मंत्री थे आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री थे. उन्हें भी जदयू ने अगला कार्यकाल नहीं दिया है. आरसीपी सिंह के पास इस्पात मंत्रालय का प्रभार था. वहीं, नकवी केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री थे. वह राज्यसभा में भाजपा के उपनेता हैं.
उपराष्ट्रपति या राज्यपाल बनाये जा सकते हैं नकवी
कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्तार अब्बास नकवी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय जाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की. कुछ मीडिया ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि मुख्तार अब्बास नकवी को भाजपा उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकती है.
अगस्त में होना है उपराष्ट्रपति का चुनाव
उपराष्ट्रपति का चुनाव अगस्त में होने जा रहा है. यह भी खबर है कि अगर नकवी को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार नहीं बनाया जाता है, तो उन्हें किसी राज्य का राज्यपाल या केंद्रशासित प्रदेश का उपराज्यपाल बनाया जा सकता है.
जदयू कोटे से केंद्र में थे मंत्री
आरसीपी सिंह जनता दल यूनाईटेड (JDU) के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री थे. उन्हें नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने राज्यसभा के लिए अगला कार्यकाल नहीं दिया है. इसकी वजह से वे दोनों सदनों में से किसी के सदस्य नहीं रह गए हैं.
पार्टी नेतृत्व से नाराज
रामचंद्र सिंह इन दिनों पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं. इसके बाद से उनके अगले कदम के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल की बैठक में नकवी के साथ-साथ आरसीपी सिंह की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश व लोगों की सेवा के लिए दोनों नेताओं का काम सराहनीय है.
7 जुलाई को पूरा हो रहा है कार्यकाल
आरसीपी के नाम से मशहूर जदयू नेता और स्टील मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह का राज्यसभा कार्यकाल सात जुलाई को पूरा हो रहा है. गुरुवार से सांसद न रह पाने के कारण आरसीपी सिंह को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह को तीसरी बार राज्यसभा भेजने से मना कर दिया था और उनकी जगह पर इस बार झारखंड के खीरू महतो को संसद भेजा है.
मंत्री बने रहने के लिए सदन का सदस्य होना जरूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल में आरसीपी के मंत्री बने रहने के लिए संसद के किसी ना किसी सदन का सदस्य होना जरूरी था. आरसीपी सिंह को जब नीतीश कुमार ने तीसरी बार राज्यसभा नहीं भेजा तो उसके बाद आरसीपी ने मीडिया से कहा था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और उनका जो आदेश होगा, उसका पालन करेंगे.
भाजपा ज्वाइन करने की उड़ी थी अफवाह
इस हफ्ते आरसीपी सिंह के भाजपा ज्वाइन करने की भी अफवाह उड़ी थी जिसका पार्टी ने हालांकि खंडन कर दिया है. लेकिन आरसीपी सिंह के रुख में फिलहाल कोई नरमी नहीं दिख रही है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में दो संसदीय सीट और चार राज्यों में सात विधानसभा सीट पर 23 जून को होने वाले उपचुनावों के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा को राज्य के टाउन बोरदोवाली विधानसभा सीट से और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. घनश्याम लोधी उत्तर प्रदेश में रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार होंगे.
मुख्तार अब्बास नकवी का नाम नहीं
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का नाम शामिल नहीं रहने के बाद रामपुर सीट से उनकी उम्मीदवारी की अटकलें लगाई जा रही थी. लोकसभा में वर्तमान में भाजपा का कोई मुस्लिम सदस्य नहीं है. राज्यसभा में इसके तीनों मुस्लिम सदस्यों –नकवी, एम जे अकबर और सैयद जफर इस्लाम–का कार्यकाल करीब एक महीने में समाप्त होने जा रहा है. नकवी ने रामपुर सीट से पूर्व में चुनाव लड़ा है और एक बार उन्होंने जीत भी हासिल की थी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि नकवी खुद इस बार इस सीट से चुनाव लड़ने को बहुत इच्छुक नहीं थे.
भोजपुरी अभिनेता ‘निरहुआ’ उम्मीदवार
लोधी, 2022 के उप्र विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये थे. वह रामपुर से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से एक बार फिर भोजपुरी अभिनेता ‘निरहुआ’ को उम्मीदवार बनाया है. ‘निरहुआ’ 2019 के संसदीय चुनाव में आजमगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से हार गये थे. आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी के नेताओं क्रमश: अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली कर दिया था.
राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर भाजपा के राजेश भाटिया
दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर भाजपा ने राजेश भाटिया को टिकट दिया है. यह सीट आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के राज्यसभा जाने के बाद रिक्त हो गई है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री साहा, टाउन बोरदोवाली सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. राज्यसभा सदस्य साहा को बिप्लब देव की जगह हाल में राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था. त्रिपुरा में भाजपा ने अगरतला से अशोक सिन्हा, सूरमा (एससी) सीट से स्वप्न दास पॉल और जुबराजनगर सीट से मलिना देबनाथ को टिकट दिया है. पार्टी ने आंध्र प्रदेश में अत्मारकुर विधानसभा सीट पर गुंडलापल्ली भरत कुमार यादव को और झारखंड की मांडर (एसटी) विधानसभा सीट पर गंगोत्री कुजुर को उम्मीदवार बनाया है.
मतगणना 26 जून को
निर्वाचन आयोग के अनुसार, लोकसभा की तीन और विधानसभा की सात सीट पर 23 जून को उपचुनाव होंगे. तीसरी लोकसभा सीट, पंजाब में संगरूर है, जो भगवंत मान ने खाली की है. मान, हालिया राज्य विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री नियुक्त किये गये. निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि मतगणना 26 जून को होगी.
- यह भी पढ़े…..
- किसी से अत्यधिक मोह बन सकता हैं प्रगति पथ का बाधक : राघव शरण जी महाराज
- अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद समउर-मिरगंज सड़क जाम, हंगामा
- सीवान में एनसीसी जूनियर डिवीजन की भर्ती संपन्न
- सिधवलिया की खबरें :सारण बांध पर की मिट्टीकरण सड़क के पक्कीकरण निर्माण को लेकर सांसद ने लिखा पत्र