Breaking

पाँच दिवसीय  फोटो प्रदर्शनी का केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस करेंगे  शुभारंभ

पाँच दिवसीय  फोटो प्रदर्शनी का केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस करेंगे  शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आयोजित हो रहा कार्यक्रम

‘मेरी माटी मेरा देश’ और ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे विधायक संजय सिंह
**

श्रीनारद मीडिया, हाजीपुर/पटना,(बिहार):

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा 14 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे वैशाली ज़िले के हाजीपुर स्थित ब्रह्मदेव मुनी उदासीन संस्कृत महाविद्यालय परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव, मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा तथा 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर आयोजित पाँच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ  पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, भारत सरकार के कर कलमों से होगा। साथ ही मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मिट्टी संकलन तथा वृक्षारोपण, हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के वृहत प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को रवाना किया जाएगा। हाजीपुर में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के उपनिदेशक सह प्रमुख संजय कुमार और कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने ये जानकारी दी।

सीबीसी, पटना के उपनिदेशक सह प्रमुख संजय कुमार ने बताया कि फोटो प्रदर्शनी, मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के कर कलमों से होगा। उन्होंने कहा कि उद्घाटन सत्र के दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर श्री अवधेश सिंह, विधायक, हाजीपुर; श्री संजय कुमार सिंह, विधायक लालगंज; सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पीआईबी एवं सीबीसी, पटना के अपर महानिदेशक एस.के.मालवीय मौजूद रहेंगे।

श्री कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गईं नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में फोटो प्रदर्शनी के अलावा ‘हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के मद्देनज़र हाजीपुर में तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी। तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखा कर विधायक संजय कुमार सिंह रवाना करेंगे। तिरंगा यात्रा में नेहरू युवा केंद्र संगठन के वालंटियर, स्कूली छात्र-छात्राएं और आम लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत इक्ट्ठा की गई मिट्टी को केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को सुपुर्द करेंगे। साथ ही केंदीय मंत्री और विधायक एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा पंच-प्रण की शपथ दिलाई जाएगी। मौके पर मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया जाएगा और जागरूकता रथ को रवाना किया जायेगा।

उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फोटो प्रदर्शनी में ख़ास तौर से बिहार के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम नायकों के दुर्लभ चित्र व गाथा भी प्रस्तुत की जायेगी। साथ ही इसमें जी-20, अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023, लाईफ मिशन एवं केंद्रीय बजट आदि विषयों पर भी फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान सीबीसी पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि बीते नौ वर्षों के दौरान केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गईं नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में फोटो, आंकड़ों एवं सूचनाओं के माध्यम से आमजनों को बताने तथा उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना ही इस जागरूकता अभियान का मूल मकसद है। उन्होंने कहा कि ‘9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ विषय पर लगाई जाने वाली फोटो प्रदर्शनी में उन तमाम विषयों को समाहित किया गया है, जिन क्षेत्रों में केंद्र की मौजूदा सरकार ने मील का पत्थर साबित करने वाले कार्य किए हैं। मोटे तौर पर प्रदर्शनी में मुख्यतः 14 विषय पर फोटो पैनल लगाए जाएंगे, जिसमें गरीबों की सेवा-वंचितों का सम्मान, सुनिश्चित हो रहा किसानों का कल्याण, नारी शक्ति हो रही और ताकतवर, भारत की अमृत-पीढ़ी हो रही सशक्त, मध्यम वर्ग का जीवन हुआ आसान, सभी के लिए सस्ती-सुलभ स्वास्थ्य सेवा, ‘राष्ट्र प्रथम’-विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत-वैश्विक आर्थिक महाशक्ति आदि शामिल हैं। श्री सिन्हा ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मौके पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फोटो प्रदर्शनी दिनांक 14 से 18 अगस्त 2023 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आमजनों के लिए खुली रहेगी। प्रवेश सभी के लिए नि:शुल्क रहेगा।

संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार और केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अख्तर अंसारी पीआईबी के सूचना अधिकारी इफ़्तिख़ार आलम मौजूद थे। साथ ही विभाग के क्षेत्रीय प्रचार सहायक नवल किशोर झा और सर्वजीत सिंह भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

सीवान के मंतव्य राज पांडेय को जेपी विश्‍वविद्यालय से मिला डाक्टरेट की उपाधि

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवचेतना समिति ने किया फिल्मफेयर से सम्मानित भोजपुरी आइकॉन मनोज भावुक का अभिनंदन

सीवान में निकलेगा भव्य तिरंगा यात्रा

यूपी की अब तक के खास समाचार

मोतिहारी :  ट्विटर पर धर्म विशेष के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

सीतामढ़ी में लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, उधर शराब लदी कार जब्त 

raud: सीआईएसएफ कर्मियों के 5.55 लाख डकारे, सीबीआई ने दर्ज किया केस

दरभंगा में 74 कार्ड और एक देशी कट्टा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार  

नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में चार अभियुक्तों को दस साल सश्रम कारावास, दो लाख रुपये का जुर्माना

धर्म कांटा ठीक करने की मांग– सैयद अरशद नसर ने कई दिनों से ख़राब पड़ा है धर्म कांटा ठीक नहीं होने पर होगा आंदोलन 

77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी; प्रधामंत्री  नरेन्द्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से इस समारोह का करेंगे नेतृत्व

दीदीजी का सावन महोत्सव, हरे हरे परिधानों में थिरकती रहीं महिलाएं

दुधिया रोशनी से जगमग होंगे राज्य के सभी नगर निकाय

Leave a Reply

error: Content is protected !!